- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- मार्कंडा देवस्थान यात्रा को शराब और...
Gadchiroli News: मार्कंडा देवस्थान यात्रा को शराब और तंबाकू मुक्त रखें

- जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक
- जिला परिषद के सीईओ सुहास गाडे ने दिए आदेश
Gadchiroli News जिले में शराबबंदी व तंबाकू बिक्री पर कानून के तहत बंदी है। इसके बावजूद जिले में चल रही अवैध शराब व तंबाकू बिक्री के खिलाफ प्रशासन द्वारा निरंतर हाेनेवाली कार्रवाइयों में वृध्दि करें, जिले की सभी स्कूलों को तंबाकूमुक्त बनाने के लिए शिक्षाधिकारी व स्कूल के नियमों के तहत प्रधानाध्यापक, नोडल अधिकारी, मुक्तिपथ व एनटीसीपी की टीम कार्रवाई करें, कोटपा कानून अंतर्गत दोषी व्यक्तियों से जुर्माना वसूल करें। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मार्कंडा देवस्थान में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित यात्रा मुक्तिपथ व पुलिस विभाग की सहायता से शराब व तंबाकूमुक्त करें, ऐसे आह्वान करते हुए जिप प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुहास गाडे ने निर्देश दिए।
शराब व तंबाकूमुक्त गड़चिरोली जिला विकास कार्यक्रम व राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला समन्वय समिति की जायजा बैठक जिप के सीईओ सुहास गाडे की अध्यक्षता में जिला परिषद के कार्यालय में शुक्रवार, 31 जनवरी को संपन्न हुई। इस समय वें बोल रहे थे।
जायजा बैठक में जिला शल्य चिकित्सक डा.माधुरी किलनाके, जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रताप शिंदे, मुक्तिपथ के सहसंचालक संतोष सावलकर, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण टीम के सलाहगार प्रेरणा राऊत, जिप प्राथमिक विभाग के शिक्षणाधिकारी बाबासाहेब पवार, जिप माध्यमिक विभाग के शिक्षणाधिकारी वासुदेव भुसे, पुलिस विभाग के सरिता मरकाम, खाद्य व सुरक्षा विभाग के सुरेश तोरेम आदि प्रमुख अधिकारी व विभिन्न विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जायजा बैठक का कार्यवृत्तांत व प्रस्तावना जिला शल्य चिकित्सक डा.माधुरी किलनाके ने रखी। इस समय मुक्तिपथ अभियान के किए गए कार्यों के बारे व सफलता की ओर मुक्तिपथ के सहसंचालक संतोष सावलकर ने जानकारी दी।
जायजा बैठक के बाद जिला परिषद के सभी विभाग व मैदान पर शुरु खेल प्रतियोगिता में उपस्थित सभी की जांच कर जुर्माना वसूलने के आदेश जिप के सीईओ सुहास गाडे ने दिए। जायजा बैठक में जिप सीईओ गाड़े ने आगे बताया कि, जिलाभर में स्थापित की गई मुक्तिपथ ग्राम पंचायत समिति अवैध शराब व तंबाकू नियंत्रण के लिए कानून के तहत कार्रवाई करें, इसके लिए सरपंच व पुलिस पाटिल आगे होकर कार्य करें, जरुरत के हिसाब से पुलिस विभाग की सहायता लें, खाद्य व औषधि विभाग द्वारा सुंगधित तंबाकू की विक्री करनेवाले अवैध विक्रेताओं पर ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश जिप के सीईओ सुहास गाडे ने दिए। जायजा बैठक में उपशिक्षणाधिकारी विवेक नाकाडे, मुक्तिपथ के कमलकिशोर खोब्रागडे, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण टीम के मीना दिवटे, दिनेश खोरगडे, विभिन्न विभाग के प्रमुख व प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Created On :   1 Feb 2025 4:30 PM IST