- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- खेत में काम कर रही गर्भवती पर घात...
Gadchiroli News: खेत में काम कर रही गर्भवती पर घात लगाए बैठे बाघ ने किया हमला, गई जान
- चातगांव बीट के खेत परिसर में हुई घटना
- लोग घर से निकलने के लिए घबरा रहे
- खेती कार्य हो रहे प्रभावित
Gadchiroli News गड़चिरोली वनविभाग के तहत आने वाले चातगांव वन परिक्षेत्र के परिसर में एक बार फिर बाघ का आतंक बढ़ने लगा है। शुक्रवार 6 दिसंबर की दोपहर इसी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले जमगांव जंगल से सटे खेत में काम कर रहीं एक गर्भवती महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। जिसमें महिला की मृत्यु हो गई। मृत महिला का नाम कुरखेड़ा निवासी शारदा महेश मानकर (25) बताया गया है। इस घटना से क्षेत्र में एक बार फिर बाघ की दहशत निर्माण हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर वर्ष खरीफ सत्र के उपरांत चातगांव वन परिक्षेत्र के परिसर में बाघ का आतंक बढ़ने लगता है। गत वर्ष बाघ के हमले में 6 से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। वर्तमान में खरीफ सत्र अपनी समाप्ति पर होेकर इस बार भी बाघ का आतंक देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को शारदा मानकर अपने खेत में काम कर रहीं थी। इसी दौरान घने जंगल में घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर जानवेला हमला कर दिया। इस हमले में शारदा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
शारदा गर्भवती थी । उसे एक तीन वर्षीय बेटा भी है। इस घटना से क्षेत्र के नागरिकों में दहशतपूर्ण माहौल निर्माण हुआ है। नागरिकों द्वारा घटना की जानकारी वनविभाग को देने के बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया है। इस बीच नागरिकों ने मृत महिला के परिजनों को तत्काल वित्तीय मदद देने की मांग की है।
Created On :   7 Dec 2024 1:25 PM IST