- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गडचिरोली शहर के दहलीज तक आ पहुंचा...
Gadchiroli News: गडचिरोली शहर के दहलीज तक आ पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड
- गड़चिरोली वनविभाग हुआ अलर्ट
- गड़चिरोली जिला मुख्यालय से 15 किमी दूरी पर विचरण कर रहा
- जहशत में आए लोग
Gadchiroli News कोरची, कुरखेड़ा, देसाईगंज, आरमोरी, धानोरा तहसील में उत्पात मचाने के बाद अब जंगली हाथियों का झुंड रविवार शाम को गड़चिरोली जिला मुख्यालय के दहलीज पर पहुंचा है। जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूरी पर स्थित वाकड़ी के जंगल परिसर में जंगली हाथियों का झुंड देखा गया जिसमें छोटे-बड़ों समेत कुल 28 हाथी हैं। जंगली हाथियों का झुंड गड़चिरोली वनपरिक्षेत्र के तहत पहुंचने के जानकारी वनविभाग को मिलते ही वनविभाग ने लोगों में जनजागृति की।
इस दौरान जंगली हाथियों के झुंड को लोगों के विचरण क्षेत्र से खदड़ने का प्रयास वनविभाग की टीम ने किया जिसके चलते जंगली हाथियों का झुंड अब विपरीत दिशा में गया है। पिछले 10 दिनों से जंगली हाथियों का झुंड गड़चिरोली जिला मुख्यालय से 15 किमी दूरी पर स्थित पोर्ला वनपरिक्षेत्र के खेत परिसर में विचरण कर रहा था। रविवार, 29 सितंबर को शाम के समय जंगली हाथियों के झुंड ने गड़चिरोली जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूरी पर स्थित वाकड़ी जंगल परिसर में प्रवेश किया है। हाथियों का झुंड शहर समीप वाकड़ी जंगल परिसर में पहुंचने के बाद हुल्ला टीम व वनविभाग पैनी नजर बनाएं हुए हैं। हुल्ला टीम की ओर से जंगली हाथियों को खदेड़ने के लिए मशाल जलाई जा रही हैं और पटाखेे भी फोड़े जा रहे हैं। वनविभाग की ओर से जंगली हाथियों के झुंड पर ड्रोन कैमेरे से नजर रखी जा रही है।
सेमाना देवस्थान में दिनभर लगे रहे बैरिकेड्स : जंगली हाथियों का झुंड गड़चिरोली शहर समीप वाकड़ी के जंगली परिसर में पहुंचने की जानकारी मिलते ही वनविभाग द्वारा नागरिकों की सुरक्षा के लिए सेमाना देवस्थान परिसर में दिनभर बैरिकेड्स लगाए रखे थे। इसलिए वनविभाग ने सतर्कता बरतते हुए बैरिकेड्स लगाए थे। वनविभाग द्वारा जंगली हाथियों से सतर्कता बरतने के लिए गांव-गांव में जनजागृति की गई। मशाल जलाकर व पटाखेे फोड़कर जंगली हाथियों को गांव के विपरीत दिशा में खदेड़ने का कार्य भी वनविभाग के कर्मियों ने किया।
इस दौरान जंगली हाथियों के झुंड को लोगों के विचरण क्षेत्र से खदड़ने का प्रयास वनविभाग की टीम ने किया जिसके चलते जंगली हाथियों का झुंड अब विपरीत दिशा में गया है। पिछले 10 दिनों से जंगली हाथियों का झुंड गड़चिरोली जिला मुख्यालय से 15 किमी दूरी पर स्थित पोर्ला वनपरिक्षेत्र के खेत परिसर में विचरण कर रहा था। रविवार, 29 सितंबर को शाम के समय जंगली हाथियों के झुंड ने गड़चिरोली जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूरी पर स्थित वाकड़ी जंगल परिसर में प्रवेश किया है। हाथियों का झुंड शहर समीप वाकड़ी जंगल परिसर में पहुंचने के बाद हुल्ला टीम व वनविभाग पैनी नजर बनाएं हुए हैं। हुल्ला टीम की ओर से जंगली हाथियों को खदेड़ने के लिए मशाल जलाई जा रही हैं और पटाखेे भी फोड़े जा रहे हैं। वनविभाग की ओर से जंगली हाथियों के झुंड पर ड्रोन कैमेरे से नजर रखी जा रही है।
Created On :   30 Sept 2024 3:03 PM IST