- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- जनसुनवाई में नागरिकों ने रखी रोजगार...
Gadchiroli News: जनसुनवाई में नागरिकों ने रखी रोजगार स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधी समस्याएं
- कोनसरी में शांतिपूर्ण तरीके से निपटी जनसुनवाई
- लौह अयस्क के विस्तारीकरण के लिए आयोजन
Gadchiroli News उद्याेग विहीन और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे गड़चिरोली जिले में पहली बार ही औद्योगिक विकास के क्षेत्र में अपने कदम आगे बढ़ाने वाले लॉयड्स मेटल्स एन्ड एनर्जी लिमिटेड के कोनसरी स्थित लौह अयस्क के विस्तारीकरण के लिएगुरुवार 23 जनवरी को प्रदूषण विषय पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। हजारों लोगों की उपस्थिति में आयोजित की गयी यह जनसुनवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न की गयी।
विशेषत: नागरिकों ने इस विस्तारीकरण का स्वागत करते हुए स्थानीय लोगों को रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग जनसुनवाई के दौरान रखी। कोनसरी स्थित लॉयड्स लौह अयस्क के प्रांगण में विस्तारीकरण की पर्यावरण विषय पर यह जनसुनवाई महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों द्वारा ली गई। इस जनसुनवाई में लॉयड्स कंपनी के प्रबंधकीय संचालक बी. प्रभाकरण, जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा, पद्मश्री डा. परशुराम खुने, पूर्व मंत्री व अहेरी के विधायक धर्मरावबाबा आत्राम, गड़चिरोली के विधायक डा. मिलिंद नरोटे, पूर्व विधायक अशोक नेते, पूर्व विधायक डा. देवराव होली, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल चंद्रपुर के प्रादेशिक अधिकारी तानाजी यादव, उपप्रादेशिक अधिकारी उमाशंकर भदुले आदि उपस्थित थे।
कोनसरी के स्टील प्लांट का विस्तारीकरण कर उसे 2 बाय 4.5 दसलक्ष टन प्रति वर्ष (ग्राइंडिंग यूनिट), 10 दसलक्ष टन प्रति वर्ष थिकनिंग फिल्ट्रेशन यूनिट और 2 बाय 4 दसलक्ष टन प्रति वर्ष आयरन ओर पेलेट प्लांट और 4.5 दसलक्ष प्रति वर्ष क्षमता का इंटेग्रेडेट स्टील प्लांट बढ़ाने के लिए इस जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। इस जनसुनवाई में कोनसरी और परिसर के दर्जनों गांवों के नागरिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस दौरान नागरिकों ने इस लौह अयस्क से किसी भी तरह का प्रदूषण न हो इसके लिए सावधानी बरतने की अपेक्षा कंपनी से की। इस प्रकल्प से प्रभावित होने वाले गांवों को उचित मुआवजा देकर इन गांवों को मॉडेल गांव में रूपांतरण करना, प्रकल्प पीड़ितों को सभी प्रकार की सुविधा देना, मल्टिस्पेशालिटी अस्पताल का निर्माण करना,
सीबीएससी पाठ्यक्रम की शाला का निर्माण करना, प्रकल्प के अपनी भूमि देने वाले किसानों को कंपनी द्वारा शेअर के भागीदार बनाना आदि विभिन्न प्रकार की मांग इस समय नागरिकों ने की। जनसुनवाई में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्रापं सदस्य और नागरिक हजारों की संख्या में उपस्थित थे। इस बीच क्षेत्र के सांसद डा. नामदेव किरसान ने भी इस जनसुवाई को भेंट देते हुए कंपनी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
Created On :   24 Jan 2025 2:23 PM IST