Gadchiroli News: जारावंडी की महिलाओं ने शराब बिक्री के विरोध में थाने पर निकाला मोर्चा

जारावंडी की महिलाओं ने शराब बिक्री के विरोध में थाने पर निकाला मोर्चा
  • कुछ वर्षों से शराब बिक्री का व्यवसाय खुलेआम शुरू
  • शराब बिक्री के चलते अनेक परिवार सड़क पर आए

Gadchiroli News गडचिरोली जिले की एटापल्ली तहसील के अंतर्गत जारावंडी गांव में पिछले कुछ वर्षों से शराब बिक्री का व्यवसाय खुलेआम शुरू है। शराब बिक्री के चलते अनेक परिवार सड़क पर आ गए हैं। वहीं युवा पीढ़ी को भी शराब की लत लग रही है।

अब तक शराब के सेवन के चलते अनेक ने अपनी जान गंवाई है। ऐसे में गांव की महिलाओं ने शराब बिक्री के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हुए जारावंडी पुलिस थाने पर मोर्चा निकाला। वहीं पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के शराब विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

इस समय आंदोलनकर्ता महिलाओं ने पुलिस थाने में भी घोषणाबाजी करना शुरू कर दी। गांव को पूरी तरह शराबमुक्त करने, शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए क्षेत्र के शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करने में प्रशासन उदासीन होने का आरोप लगाया है। पुलिस तत्काल शराब बिक्री रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं, ऐसी मांग की गई। इसी बीच महिलाओं के साथ चर्चा कर पुलिस अधिकारियों ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Created On :   5 Dec 2024 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story