Gadchiroli News: गड़चिरोली में ईवीएम मशीन की प्रथम रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण

गड़चिरोली में ईवीएम मशीन की प्रथम रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण
  • जिला चुनाव अधिकारी संजय दैने रहे उपस्थित
  • गडचिरोली में है तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
  • संख्या के हिसाब से भेजी जाएगी सामग्री

Gadchiroli News विधानसभा चुनाव 2024 के लिए गड़चिरोली जिले के मतदान केंद्रों पर वितरित किए जानेवाले बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट की प्रथम रैंडमाइजेशन प्रक्रिया रविवार, 20 अक्टूबर को जिला चुनाव अधिकारी संजय दैने की प्रमुख उपस्थिति में पूर्ण की गई। इस समय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान कौनसी इवीएम कौन से निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचायी जाएगी, यह भी निश्चित किया गया। चुनाव विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी कार्यालय के राष्ट्रीय सूचना केंद्र में ईवीएम की रैंडमाइजेशन प्रक्रिया संगणक प्रणाली द्वारा पूर्ण की गई। भारत चुनाव आयोग की ओर से विकसित संगणक प्रणाली में सभी प्रकार के ईवीएम और वीवीपैट का पंजीयन कर निर्वाचन क्षेत्र वार वितरण किया जाता है।

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन क्षेत्र वार मतदान केंद्र की संख्या से अधिक बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट यंत्र की संख्या 20 से 30 प्रतिशित अधिक प्रमाण में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारियों को वितरित किए जाते हैं। गड़चिरोली जिले में कुल तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। इनमें से आरमोरी में 310, गड़चिरोली 362 व अहेरी में 300 मतदान केंद्र हैं।

तीनों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर कुल 972 मतदान केंद्र हंै जिनके लिए 1166 बैलेट यूनिट, 1166 कंट्रोल यूनिट व 1263 वीवीपैट यंत्र उपलब्ध किए गए हैं। चुनाव मतदान यंत्र वितरित करते समय 20 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट व 30 प्रतिशत वीवीपैट मशीन अतिरिक्त दिए गए हंै। इसके बाद संबंधित विधानसभा मतदाता क्षेत्र के कौनसे मतदान केंद्र पर कौनसा मतदान यंत्र दिया जाएगा, यह निश्चित करने के लिए फिर एक बार मतदान यंत्र की रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। ऐसी जानकारी चुनाव विभाग द्वारा दी गई है। इस समय मतदान यंत्र व्यवस्थापन समिति के नोडल अधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी प्रकाश पाटील, जिला विज्ञान व सूचना अधिकारी संजय त्रिपाठी, सहनोडल अधिकारी एवं तहसीलदार मोहनीश शेलवटकर व राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Created On :   21 Oct 2024 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story