Gadchiroli News: गड़चिरोली में दो लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया समर्पण

गड़चिरोली में दो लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया समर्पण
विस चुनाव की कालावधि में पुलिस जवानों को मिली बड़ी कामयाबी

Gadchiroli News जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में शांति पूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए जिला पुलिस विभाग ने सुरक्षाबलों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। जवानों की इस मुस्तैदी के कारण पुलिस विभाग को हर मोड़ पर सफलता मिल रही है। इस बीच शनिवार 9 नवंबर को भी पुलिस विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ आयी है। नक्सल आंदोलन से तंग आकर 2 लाख रुपए इनामी एक महिला नक्सली ने विभाग के समक्ष समर्पण किया है।

समर्पित महिला नक्सली का नाम छग राज्य के बीजापुर जिले के ग्राम कुलगेर निवासी लक्ष्मी बंडे मज्जे (42) बताया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, समर्पित महिला नक्सली लक्ष्मी शुरुआती दिनों से ही नक्सलियों के लिए काम किया करती थी। गांवों में नक्सलियों की सभाओं के दौरान नक्सलियों को भोजन पहुंचाना समेत विभिन्न प्रकार के कार्य लक्ष्मी द्वारा किया गया। वर्ष 2017 में भामरागढ़ व इंद्रावती एरिया कमेटी में वह शामिल हुई और अब तक वह इसी कमेटी में कार्यरत थी।

लक्ष्मी के खिलाफ गड़चिरोली जिले के विभिन्न पुलिस थानों में अनेक अपराध दर्ज होने की जानकारी विभाग ने दी है। विवाह होने के बाद भी दलम में कार्य करते समय अविवाहित का जीवन बीताना, बीमार पड़ने पर इलाज न मिलना, बारिश में भी रात-रात भर जंगलों की खाक छानना आदि जैसे विभिन्न कारणों से तंग आकर लक्ष्मी ने समर्पण किया। महाराष्ट्र सरकार ने उस पर कुल 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। वहीं आत्मसमर्पण कमेटी द्वारा उसके समर्पण को मंजूरी देने के बाद अब लक्ष्मी के पुनर्वसन के लिए केंद्र व राज्य सरकार ओर से कुल 4 लाख 50 हजार रुपए की निधि मंजूर की गयी है। लक्ष्मी के समर्पण के पीछे नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिरीक्षक संदीप पाटील, गड़चिरोली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अंकित गोयल, सीआरपीएफ (अभियान) के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, सीआरपीएफ के 37वें बटालियन के कमांडंट दाओ इंजिरकान के मार्गदर्शन में जवानों ने उल्लेखनीय कार्य किया।

Created On :   10 Nov 2024 10:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story