- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गड़चिरोली में दहशत मचानेवाले सी-18...
Gadchiroli News: गड़चिरोली में दहशत मचानेवाले सी-18 बाघ को किया कैद
![गड़चिरोली में दहशत मचानेवाले सी-18 बाघ को किया कैद गड़चिरोली में दहशत मचानेवाले सी-18 बाघ को किया कैद](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401667-07-dbgad-56.webp)
- नागझिरा के शार्पशूटर और गड़चिरोली की आरआरटी टीम ने दिया अंजाम
- कैद किया गया बाघ नर
Gadchiroli News गड़चिरोली वनविभाग में आतंक मचानेवाले सी-18 बाघ को कैद करने में वनविभाग को सफलता प्राप्त हुई है। कैद किए बाघ ने अब तक 4 लोगों समेत दर्जनों जानवरों को अपना निवाला बनाया था। कैद किए बाघ को वनविभाग के एक विशेष टीम के निगरानी में उपचार हेतु चंद्रपुर के ट्रांजेक्शन ट्रीटमेंट सेंटर ले जाया गया है। यह कार्रवाई एनटीएस के मार्गदर्शक सूचना व वरिष्ठों के आदेशानुसार वनविभाग के आरआरटी टीम और नागझिरा के शार्पशूटर की टीम ने की। कैद किया गया बाघ नर होकर उसकी उम्र करीब 4 से 4.5 होने की जानकारी है।
बता दें कि, सी-18 बाघ ने गड़चिरोली तहसील में आतंक मचाया था जिसके तहत नागरिकों ने इस बाघ को कैद करने की मांग की थी। नागरिकों की मांग के अनुसार वनविभाग प्रशासन ने सी-18 बाघ को कैद करने के लिए एक-दो बार जाल बिछाया था। लेकिन निरंतर वनविभाग की टीम को असफलता मिलती थी। वनविभाग के निरंतर प्रयास के बाद आखिरकार गड़चिरोली वनविभाग के अंतर्गत चातगांव वनपरिक्षेत्र के अमिर्झा उपक्षेत्र अंतर्गत आंबेशिवनी नियतक्षेत्र के खेत परिसर में गुरुवार, 6 फरवरी को चातगांव के वनपरिक्षेत्र अधिकारी व आरआरटी टीम को सी-18 बाघ घायल अवस्था में दिखाई दिया।
इस घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को दी गई। वरिष्ठ कार्यालय द्वारा मिली सूचना के अनुसार वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा रातभर बाघ पर नजरे बनाई रखी गई थी। एनटीएस के मार्गदर्शक सूचना व वरिष्ठों के आदेशानुसार बाघ को उपचार के लिए शुक्रवार, 7 फरवरी को पिंजरे में कैद किया गया। बाघ घायल होने की वजह से उसे पशुवैद्यकीय अधिकारी टीटीसी चंद्रपुर में शिफ्ट किया गया है। कार्रवाई उपवनसंरक्षक गड़चिरोली के शैलेश मिना व अंबरलाल मडावी, सहायक वनसंरक्षक (जंकास) के मार्गदर्शन में चातगांव वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुनील सोनटक्के, आरआरटी टीम व नवेगांव के नागझिरा स्थित डाक्टरों की टीम ने की है। मामले की अधिक जांच चातगांव के वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुनील सोनटक्के कर रहे है।
Created On :   8 Feb 2025 7:10 PM IST