Gadchiroli News: गड़चिरोली के नक्सल पीड़ितों ने दी जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक

गड़चिरोली के नक्सल पीड़ितों ने दी जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक
  • याेग्यतानुसार अनुकंपा तत्व पर नौकरी देने की रखी मांग
  • नक्सल पीड़ितों को नहीं मिली अनुकंपा तत्व पर नौकरी
  • न ही उन्हें किसी सरकारी योजना का लाभ मिल पाया

Gadchiroli News आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में वर्ष 1980 से नक्सलवाद शुरू होकर नक्सलियों ने इस कालावधि में अब तक सैकड़ों आदिवासियों की हत्या की है। सरकार द्वारा ऐसे नक्सल पीड़ित परिवारों को विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। लेकिन जिले के अधिकांश नक्सल पीड़ितों को अब तक न तो अनुकंपा तत्व पर नौकरी मिल पायी है और न ही उन्हें किसी सरकारी योजना का लाभ मिल पाया है।

इस संदर्भ में जिला प्रशासन से निरंतर रूप से गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर गुरुवार को जिले के नक्सल पीड़ितों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी। इस समय जिलाधिकारी के जरीए राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाया गया। ज्ञापन में नक्सल पीड़ितों ने बताया कि, नक्सली वारदात में परिवार के सदस्य की मृत्यु होने के कारण अब संबंधितों का पूरा परिवार अन्य स्थान पर स्थनांतरित होकर अपना गुजर-बसर कर रहा है। ऐसे नक्सल पीड़ित परिवारों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू कर रखी हंै। इन योजनाओं का लाभ कुछ ही नक्सल पीड़ितों काे मिला।

अब भी सैकड़ों की संख्या में नक्सल पीड़ित योजना के लाभ से वंचित हैं। नियमानुसार और योग्यता के अनुसार नक्सल पीड़ितों को सरकारी नौकरी देने और उन्हें विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ देने की मांग इस समय की गयी। आगामी एक माह के भीतर मांगों को पूर्ण न करने पर जिले के नक्सल पीड़ितों ने दिल्ली पैदल मार्च निकालने की चेतावनी दी है। इस समय विजय प्रकाश गुप्ता, रेशमा पुंगाटी, रसुला मडावी, मोनिका मडावी, सुरेखा उसेंडी, ज्योति नैताम, लता उसेंडी, वनमाला मडावी, संदीप गावडे, दस्सा गावडे, मधुकर पोटावी, साईंनाथ पुंगाटी, गणेश पुंगाटी समेत अन्य नक्सल पीड़ित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   31 Jan 2025 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story