- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गडचिरोली के मरेगांव क्षेत्र में फिर...
Gadchiroli News: गडचिरोली के मरेगांव क्षेत्र में फिर दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड
- चिंता से घिरे मक्का और तुअर उत्पादक
- खेती-किसानी करना हुआ मुश्किल
- खेत में जाने से घबरा रहे मजदूर
Gadchiroli News देसाईगंज वनविभाग के तहत आने वाले गड़चिरोली तहसील के पाेर्ला वन परिक्षेत्र के मरेगांव परिसर में एक बार फिर जंगली हाथियों ने प्रवेश किया है। कुछ दिनों से वड़धा और डार्ली गांव से सटे खेत में उत्पात मचाने के बाद हाथियों के झुंड ने मरेगांव व चांभार्डा परिसर में एंट्री की है जिसके कारण मक्का और तुअर उत्पादक किसान चिंता में पड़ गए हैं।
कुछ दिन पूर्व हाथियों के झुंड ने मरेगांव के दर्जनों किसानों की तुअर की फसल तहस-नहस कर दी थी। बता दें कि, तीन वर्ष पूर्व ओड़िसा राज्य से जंगली हाथियों का एक झुंड गड़चिरोली जिले में दाखिल हुआ। तीन वर्षों की कालावधि में हाथियों के झुंड ने जिले के विभिन्न स्थानों पर नुकसान की घटनाओं को अंजाम दिया। इस बीच पिछले दो महीनों से हाथियों का झुंड पोर्ला वन परिक्षेत्र के परिसर में मौजूद है।
कुछ समय के लिए हाथियों ने धानोरा तहसील के रांगी परिसर में प्रवेश किया था। लेकिन एक बार फिर यह झुंड पोर्ला वन परिक्षेत्र के मरेगांव परिसर में पहुंच गया है। वर्तमान में रबी सत्र शुरू होकर किसानों ने अपने खेत में मक्का, तुअर, मिर्च समेत अन्य प्रकार के सब्जियों की फसल लगाई है। मरेगांव व चांभार्डा के किसानों ने भी अपने खेत में यह फसल लगाई है। लेकिन एक बार फिर हाथियों का झंुड परिसर में पहुंचने से किसान चिंता में पड़ गए हैं।
Created On :   17 Jan 2025 3:05 PM IST