Gadchiroli News: गड़चिरोली के महिला व बाल अस्पताल में शुरू होगी ब्लड व मिल्क बैंक

गड़चिरोली के महिला व बाल अस्पताल में शुरू होगी ब्लड व मिल्क बैंक
  • अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पेश किया प्रस्ताव
  • नई इमारत का हस्तांतरण अप्रैल माह में होने की संभावना

Gadchiroli News आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित गड़चिरोली जिले की महिलाओं व बच्चों के लिए जिला मुख्यालय में पृथक रूप से आरंभ किए गए महिला व बाल अस्पताल में अब ब्लड के साथ मिल्क बैंक आरंभ करने का प्रस्ताव अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पेश किया है। इस प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद होकर इसी अस्पताल से सटकर निर्माण की जा रही नई इमारत का हस्तांतरण भी आगामी अप्रैल माह में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वर्तमान में अस्पताल की पुरानी इमारत में 100 बेड की सुविधा होकर अब नई इमारत में भी 100 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे मरीजों को नागपुर अथवा चंद्रपुर पहुंचकर इलाज करने की जरूरत नहीं होगी।

बता दें कि, सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिलेभर में 9 ग्रामीण अस्पताल, 3 उपजिला अस्पताल के साथ सैकड़ों की संख्या में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरंभ किए गए हैं। लेकिन इन अस्पतालों में पर्याप्त संसाधनों का अभाव होने से किसी भी गंभीर मरीज को जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल या महिला व बाल अस्पताल में ही रेफर किया जाता है। गड़चिरोली के महिला व बाल अस्पताल में 100 बेड की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। लेकिन यहां 200 से 250 मरीजों को भर्ती कराया जाता है। इस अस्पताल में गर्भवती माताओं की नाॅर्मल के साथ सिजेरियन से प्रसूति करवायी जाती है।

अधिकांश मामलों में माताओं को रक्त की आवश्यकता होती है। लेकिन इस अस्पताल में ब्लड बैंक नहीं होने से मरीजों के परिजनों को जिला अस्पताल की रक्तपेढ़ी में पहुंचकर रक्त जुटाना पड़ता है। इस गंभीर समस्या का निवारण करने के लिए इसी अस्पताल में अब ब्लड बैंक शुरू करने का प्रस्ताव अस्पताल प्रबंधन ने तैयार किया है। वहीं अस्पताल में जन्मे अधिकांश नवजात शिशुओं को दूध की आवश्यकता होती है लेकिन अब तक इस अस्पताल में मिल्क बैंक नहीं होने से भी मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या का निवारण करने के लिए भी अस्पताल में मिल्क बैंक शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। ब्लड और मिल्क बैंक के प्रस्ताव सरकारी स्तर पर पेश कर दिए गए हैं। इन दोनों प्रस्तावों को जल्द ही मंजूरी मिलने की आशा व्यक्त की जा रही है। नवनिर्मित अस्पताल की इमारत का हस्तांतरण भी आगामी अप्रैल माह में होने की संभावना है। इस इमारत का हस्तांतरण होने पर दोनों इमारतों में 300 से अधिक मरीजों पर एकसाथ उपचार किया जा सकेगा।

Created On :   7 Jan 2025 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story