Gadchiroli News: गडचिरोली के देलोड़ा जंगल क्षेत्र में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड

गडचिरोली के देलोड़ा जंगल क्षेत्र में दाखिल हुआ जंगली हाथियों का झुंड
  • जानकारी मिलते ही वनविभाग ने गश्त बढ़ा
  • नागरिकों व किसानों से सतर्कता बरतने की अपील

Gadchiroli News जिला मुख्यालय से 15 किमी की दूरी पर स्थित पोर्ला वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले देलोडा परिसर में जंगली हाथियों के झुंड ने प्रवेश किया है। हाथियों के क्षेत्र में प्रवेश करने की जानकारी मिलते ही वनविभाग ने गश्त बढ़ा दी है। वहीं नागरिकों व किसानों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है। रविवार की रात हाथियों ने इस परिसर में प्रवेश किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले तीन वर्षों से जंगली हाथियों का झुंड जिले में मौजूद है। इस कालावधि में हाथियों ने विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर नुकसान की घटनाओं को अंजाम दिया है। हाथियों के हमले में अब तक 5 से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु भी हुई है। कुछ दिनों से यह झुंड आरमोरी तहसील के चुरचुरा परिसर में मौजूद था। अब हाथियों ने देलोड़ा क्षेत्र में प्रवेश किया है। रविवार की रात हाथियों ने किसी भी प्रकार के नुकसान की घटना को अंजाम नहीं दिया। लेकिन परिसर में जंगली हाथी मौजूद होने से नागरिकों में भयपूर्ण माहौल निर्माण हुआ है। हाथियों पर नजर रखने के लिए वनविभाग द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। नागरिकों व किसानों से सतर्कता बरतने की अपील वनविभाग ने की है।

250 नागरिकों ने करवायी स्वास्थ्य जांच : तहसील के सुदूर अंचल के ग्राम पेनगुंडा में नए से स्थापित पुलिस सहायता केंद्र में परिसर के ग्रामीणों के लिए पुलिस दादालोरा खिड़की योजना उपक्रम के माध्यम से जनजागरण सम्मेलन में शामिल सभी नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। जनजागरण सम्मेलन की अध्यक्षता सीआरपीएफ 113 बटालियन के सहायक कमांडेंट टांगा चामी ने की। इसका उद्घाटन अश्विन रडके के हाथों किया गया।

इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में डा. दीपक घुटे, अजय ठाकरे, राजीव बरमे, चंदू महका, लालसू महका, डालू महका, पुलिस उपनिरीक्षक जीवन खांडेकर, सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश फुलकवर, पुलिस कांस्टेबल संतोष करते आदि उपस्थित थे। स्वास्थ्य जांच शिविर के लाभ के साथ सरकार की विविध जनहितकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। योजनाओं का लाभ उठाने की अपील पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई। कार्यक्रम में परिसर के गांवों के करीब 250 नागरिकोें ने हिस्सा लिया था। स्वास्थ्य जांच शिविर में 74 लोगों का आरबीएस, 24 लोगों का ईसीजी किया गया। इसके अलावा 20 लोगों को चिकित्सकों ने इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। कुल 142 नागरिकों को विभिन्न बीमारियों की जांच कर उनका नि:शुल्क इलाज किया गया। जाति प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाणपत्र, आई प्रमाणपत्र, सातबारह, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान योजना, आभा कार्ड, 10 लोगों के पैन कार्ड, 3 श्रम कार्ड बनाए गए। 11 लोगों के बैंक खाते खोले गए।

Created On :   18 Feb 2025 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story