Gadchiroli News: गड़चिरोली के आलापल्ली में 56 ड्रम गुड़ की शराब का सड़वा किया नष्ट

गड़चिरोली के आलापल्ली में 56 ड्रम गुड़ की शराब का सड़वा किया नष्ट
  • गांव संगठन व मुक्तिपथ ने की संयुक्त कार्रवाई
  • अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ खोज मुहिम

Gadchiroli News गड़चिरोली जिले में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बड़ी संख्या में अवैध तरीके से शराब की बिक्री और तस्करी की जाती है। जिले के दुर्गम क्षेत्र में बसे अहेरी तहसील के आलापल्ली में गांव संगठन व मुक्तिपथ की टीम ने संयुक्त तत्वावधान में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ खोज मुहिम चलाई। जिसके तहत आलापल्ली के जंगल परिसर में एक अवैध शराब विक्रेता द्वारा लगाई गई हाथभट्टी पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें करीब 56 ड्रम गुड़ के शराब का सड़वा गांव संगठन व मुक्तिपथ की टीम ने संयुक्त तरीके से नष्ट किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अहेरी तहसील का मुख्य शहर आलापल्ली है। आलापल्ली में पुलिस विभाग की ओर से शराबबंदी कानून के तहत अवैध शराबविक्रेताओं के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन कुछ गैरजिम्मेदार नागरिकों द्वारा सरकार के कानून की अवहेलना करते हुए अवैध तरीके से शराब बिक्री की जा रही है। जिससे आलापल्ली शहर समेत परिसर के नागरिकों को शराब की लत लगी है। शराब की वजह से अनेक परिवार तबाह हो रहे हैं।

अनेक महिलाओं को शराब की वजह से अपने पति से मारपीट सहनी पड़ रही है। विद्यालय और महाविद्यालय में शिक्षारत युवतियों समेत आलापल्ली की महिलाओं को भी इन शराबियों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से गांव संगठन व मुक्तिपथ की टीम ने आलापल्ली के जंगल परिसर में खोज मुहिम चलाकर गुड़ की शराब बनानेवाले एक शराब विक्रेता के हाथभट्टी पर छापामार कार्रवाई करते हुए 56 ड्रम गुड़ की शराब के सड़वे को नष्ट किया। इससे पूर्व वन विभाग की टीम ने भी आलापल्ली के नाले समीप लगाई गई हाथभट्टी व हजारों रुपये कीमत का शराब का सड़वा नष्ट किया था।

Created On :   22 Jan 2025 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story