Gadchiroli News: छग की सीमा से सटे नेलगुंडा में महज 24 घंटे में स्थापित हुई पुलिस चौकी

छग की सीमा से सटे नेलगुंडा में महज 24 घंटे में स्थापित हुई पुलिस चौकी
  • सुरक्षा के साथ नक्सलवाद पर अंकुश लगाने का पुलिस विभाग का प्रयास
  • गांव में पुलिस चौकी के चलते बुनियादी सुविधाएं पहुंचने लगी

Gadchiroli News छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से महज 600 मीटर पर बसे भामरागढ़ तहसील के ग्राम नेलगुंडा में गुरुवार को पुलिस विभाग द्वारा पुलिस चौकी का निर्माण किया गया। महज 24 घंटे की कालावधि में इस पुलिस चौकी का निर्माण कर इसके माध्यम से स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा, उन्हें बुनियादी सुविधाएं देने के साथ नक्सलवाद पर अंकुश लगाने यह पुलिस चौकी कारगर साबित होगी, ऐसा विश्वास पुलिस अधिकारियों ने इस समय व्यक्त किया। 1 हजार सी-60 कमांडोस के साथ 25 बीडीडीएस टीम, 500 विशेष पुलिस अधिकारी और 10 जेसीबी, 19 ट्रेलर, 4 पोकलेन, 45 ट्रक की मदद से इस चौकी का निर्माण किया गया। नागरिकों के लिए जनजागरण सम्मेलन का आयोजन कर इस चौकी का विभाग के आला-अधिकारियों के हाथों उद्घाटन किया गया। बता दें कि, नेलगुंडा गांव से सटे नेलगुंडा में गत 11 दिसंबर को पुलिस चौकी का निर्माण किया गया था। वर्तमान में नेलगुंडा गांव में पुलिस चौकी के चलते बुनियादी सुविधाएं पहुंचने लगी हैं।

इस गांव का विकास देखे हुए नेलगुंडा के ग्रामीणों ने भी पुलिस चौकी मांग रखी थी। इस मांग पर गंभीरता से ध्यान देते हुए गुरुवार को महज एक दिन की कालावधि में पुलिस चौकी का निर्माण किया गया। नेलगंुडा गांव छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से सटा होने के कारण किसी भी वारदात के बाद छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सली इसी मार्ग से गड़चिरोली जिले में दाखिल होते थे। लेकिन अब गांव में पुलिस चौकी का निर्माण किये जाने से नक्सलवाद पर अंकुश लगााने मदद मिलेगी। नवनिर्मित पुलिस चौकी और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस दल के 4 अधिकारी, 49 सिपाही, एसआरपीएफ की 10 बटालियन, सोलापुर के 2 प्लाटून और सीआरपीएफ की 113 बटालियन के एक सहायक कमांडंट, 69 सिपाही, विशेष अभियान दल के 6 पथकों की तैनाती की गयी है। इस पुलिस चौकी में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी है।

गुरुवार को पुलिस चौकी के उद्घाटनीय कार्यक्रम में विशेष पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) संदीप पाटील, नागपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अंकित गोयल, सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, 113 बटालियन के कमांडंट जसवीर सिंह, 37वीं बटालियन के कमांडंट शंभु कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख, अहेरी के अपर पुलिस अधीक्षक डा. श्रेणिक लोढा, भामरागढ़ के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमर मोहिते, नेलगुंडा के प्रभारी अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक अमोल सालुंके आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

Created On :   31 Jan 2025 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story