- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- बांबू की खेती के लिए रोगायो योजनाओं...
Gadchiroli News: बांबू की खेती के लिए रोगायो योजनाओं का लाभ उठाये किसान
- बांबू खेती करने के लिए मिलती है सहायता
- उपजिलाधिकारी प्रकाश पाटील ने दी जानकारी
- बांबू टाइल्स व फर्निचर कारखाने को दी भेंट
Gadchiroli News गांव को वनविभाग से प्राप्त वनभूमि, व्यक्तिगत बांध और खाली जमीन पर बांस की खेती करने के लिए रोजगार गारंटी योजना के तहत अनेक योजनाएं हैं जिसका किसान लाभ लें और बांबू की खेती कर अपनी वित्तीय क्षमता मजबूत करें, यह विचार रोगायो उपजिलाधिकारी प्रकाश पाटील ने व्यक्त किए।
गड़चिरोली जिला आदिवासी प्रक्रिया सहकारी संस्था मर्यादित गड़चिरोली द्वारा संचालित बांबू फ्लोरिंग टाइल्स व फर्निचर कारखाने को मंगलवार को भेंट दी। इस समय वे बोल रहे थे। बांबू कारखाने को भेंट देने के बाद पूर्व विधायक नामदेव उसेंडी के साथ चर्चा करते समय उपजिलाधिकारी पाटील ने कहा कि, राज्य सरकार द्वारा रोगायो अंतर्गत एक हेक्टेयर में बांबू खेती करने के लिए 7 लाख रुपए अनुदान प्राप्त होता है। इसी के साथ खेत में कुआं, खेत तालाब, पत्थर का बांध, नाला गहराईकरण, सीमेंट-कांक्रीट बांध, तालाब से गाद निकालना, गौशाला, कुक्कुटपालन के लिए निवास, पगडंडी रास्ते, सीमेंट-कांक्रीट रस्ते आदि योजनाएं रोगायो अंतर्गत चलाई जाती हैं।
इन योजनाओं के लिए जमीन का सातबारा, गांव के जॉबकार्ड धारकों की सूची, बैंक खाता, आवेदन, ग्रामसभा व ग्रामपंचायत के निर्णय का प्रस्ताव संवर्ग विकास अधिकारी, तहसीलदार और रोगायो उपजिलाधिकारी के पास प्रस्तुत करें जिसके बाद इस्टीमेट बनाकर प्रशासकीय मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा, ऐसी बात उन्होंने बताई। इस समय पूर्व विधायक डा.नामदेव उसेंडी उपस्थित थे।
Created On :   22 Jan 2025 1:43 PM IST