- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- अत्याचार कर गर्भपात करवाने वाले को...
Gadchiroli News: अत्याचार कर गर्भपात करवाने वाले को 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- 5 हजार रुपए जुर्माना भी भरना होगा
- अपर सत्र न्यायाधीश बावणकर ने सुनाया फैसला
- विवाह का लालच देकर किया था शोषण
Gadchiroli News प्रेम जाल में फंसाकर और विवाह का लालच दिखाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर गर्भपात करनेवाले आरोपी को अहेरी के अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश आर.एन.बावणकर ने अपने फैसले में 7 वर्ष की सश्रम कैद व 5 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। इस मामले में पीड़िता को गर्भपात कराने के लिए मजबूर करनेवाली अन्य एक महिला आरोपी को 4 वर्ष सश्रम कारावास व 5 हजार रुपए के जुर्माने की सजा अपर सत्र न्यायाधीश बावणकर ने सुनाई है। आरोपियों के नाम अहेरी तहसील के आलापल्ली निवासी अनिल नानाजी ईजनकर (34) व चामोर्शी तहसील के अनखोड़ा निवासी चंद्रकला सुरेश धानोरकर (47) है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के साथ प्रेमसंबंध निर्माण कर आरोपी अनिल ईजनकर निरंतर दुष्कर्म करता रहा। जिसकी वजह से पीड़िता गर्भवती हुई। पीड़िता का गर्भपात कराने के लिए अनिल ईजनकर ने मौसी चंद्रकला धानोरकर की सहायता से पीड़िता को औषधि पिलाकर गर्भपात किया जिसमें पीड़िता का रक्त बहने से वह गंभीर बीमारी का शिकार बनी।
पीड़िता अल्पवयीन होने की वजह से उसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अहेरी पुलिस थाने में धारा 376, 315, 34, पोक्सो के तहत 4, 6, 8, तथा अ.जा.ज.का. अन्वये 3(1)(डब्लू)(II) अपराध दर्ज किया गया। इसी बीच जांच के दौरान इस मामले की पीड़िता की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिसकी वजह से धारा 302 भी लगाई गई। जांच में पीड़िता ने मृत्युपूर्व जबानी बयान देने की वजह से और पुख्ता सबूत मिलने पर दोषारोपपत्र तैयार कर सेशन कोर्ट में दाखिल किया गया।
पीड़िता के मृत्यु पूर्व बयान, पुख्ता सबूत और वैद्यकीय अभिप्राय के आधार पर अहेरी अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश आर.एन.बावणकर ने आरोपी अनिल नानाजी ईजनकर को 7 वर्ष सश्रम कारावास व 5 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। वहीं आरोपी क्रमांक 2 चंद्रकला सुरेश धानोकर को 4 वर्ष कैद व 5 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। इस मामले में सरकारी पक्ष की ओर से सहायक सरकारी वकील नीलंकठ भांडेकर ने कार्य संभाला। अपराध की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी गजानन टोम्पे ने की। संबंधित मामले में गवाहों से समन्वय बनाकर मामले को फैसले तक लाने के लिए कोर्ट पैरवी अधिकारी व अंमलदार ने कार्य किया।
Created On :   4 Dec 2024 5:19 PM IST