Gadchiroli News: अश्वमेध : एक बार फिर गोंडवाना यूनिवर्सिटी घिरा विवादों से

अश्वमेध : एक बार फिर गोंडवाना यूनिवर्सिटी घिरा विवादों से
  • ट्रॉफी और स्मृति चिह्न की निविदा प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप
  • राज्यपाल से शिकायत कर प्रक्रिया रद्द करने की मांग

Gadchiroli News आदिवासी बहुल गड़चिरोली और जिले के शिक्षा क्षेत्र में अलख जगाने के लिए पृथक रूप से आरंभ किया गया गोंडवाना विश्व विद्यालय एक बार फिर विवादों के घेरे में फंस गया है। इस बार विवि प्रबंधन पर अश्वमेध-2024 के राज्यस्तरीय क्रीड़ा स्पर्धा के लिए चलाई गई ट्राफी चषक और स्मृतिचिह्न की निविदा प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है। इस संदर्भ में नागपुर के प्रतिभा कारपोरेशन के संचालक राहुल मुडे ने इस मामले की शिकायत राज्यपाल से की है। साथ ही इस निविदा प्रक्रिया की जांच करते हुए अनियमितता बरतने वाले विवि के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर निविदा प्रक्रिया दोबारा चलाने की मांग की है।

राहुल मुडे ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि, गोंडवाना विश्व विद्यालय अंतर्गत राज्यस्तरीय क्रीड़ा स्पर्धा 2024 अश्वमेध के लिए ट्राफी चषक, स्मृतिचिह्न खरीदने के लिए हाल ही में निविदा प्रक्रिया चलाई गई। इस प्रक्रिया में उनकी प्रतिभा कारपोरेशन प्रा. लिमिटेड कंपनी ने भी नियमानुसार हिस्सा लिया। प्रक्रिया में उनके द्वारा दिए दर सबसे कम थे। लेकिन विवि प्रबंधन द्वारा उनकी कंपनी को काम देने के बजाए चंद्रपुर की कंपनी को कार्य सौंप दिया गया। इस संदर्भ में मुडे ने विवि के कुलगुरु डा. प्रशांत बोकारे और कुल सचिव डा. अनिल हिरेखन से शिकायत कर रखी है। लेकिन उनके द्वारा भी शिकायत पर ध्यान नहीं देने का आरोप मुडे ने लगाया है। इस समूचे मामले की जांच करने में विवि प्रबंधन जानबुझकर अनदेखी कर रहा है। इस कारण चलाई गई निविदा प्रक्रिया को रद्द कर अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग राहुल मुडे ने अपने शिकायत पत्र के माध्यम से की है।

नियमानुसार ही चलाई गई निविदा प्रक्रिया : अश्वमेध के लिए चलाई गई निविदा प्रक्रिया नियमों के तहत ही चलाई गई है। राहुल मुडे द्वारा हर बार की तरह इस बार भी विवि पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। विवि प्रबंधन के लिए यह नया नहीं है, इस शिकायत से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। निविदा प्रक्रिया में कुछ गलत नहीं होने से ऐसी शिकायतों पर ध्यान न देना ही ठीक होगा। -प्रा. श्याम खंडारे, समन्वयक, राज्यस्तरीय क्रीड़ा समिति (अश्वमेध) गोंडवाना विवि गड़चिरोली


Created On :   13 Feb 2025 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story