- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- अब गड़चिरोली जिले का सूर्यडोंगरी भी...
Gadchiroli News: अब गड़चिरोली जिले का सूर्यडोंगरी भी होगा शराबमुक्त
- मुक्तिपथ गांव संगठन के प्रयास
- शक्तिपथ संगठन की स्थापना
Gadchiroli News आरमोरी तहसील के किटाली गट ग्रामपंचायत अंतर्गत आनेवाले गांव की ग्रामसभा आयोजित की गई थी। इस ग्रामसभा में मुक्तिपथ तहसील टीम ने उपस्थिति दर्शाकर सघन गांव भेंट के माध्यम से शक्तिपथ संगठन की स्थापना की।
इस दौरान गट ग्रामपंचायत किटाली के अंतर्गत आने वाले सूर्यडोंगरी गांव को शराबमुक्त करने के लिए ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित किया गया। जिससे अब सूर्यडोंगरी गांव शराबमुक्त होने की संभावना से गांव के नागरिक व महिलाओं में उत्साहपूर्वक वातावरण निर्माण हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, किटाली गट ग्रामपंचायत के सभागृह में ग्रामसभा का आयोजन मुक्तिपथ गांव संगठन की अध्यक्ष संगीता मडावी की अध्यक्षता में किया गया था।
ग्रामसभा में सूर्यडोंगरी गांव की अवैध शराबबिक्री बंद करने, किटाली व आकापुर गांव की शराबबंदी स्थायी रखने, ग्रापंचायत के परिसर में शराबविक्री करनेवाले विक्रेताओं को सरकारी प्रमाणपत्र से वंचित रखने का, शराबबिक्री करनेवालों पर प्रति माह 15 हजार रुपए जुर्माना वसूलने का और जो व्यक्ति शराब पकड़कर देगा उनको दो हजार रुपए नाम, शराब पीकर विवाद करने वालों पर 1 हजार रुपए जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया गया। जिससे अब सूर्यडोंगरी गांव भी शराबमुक्त होने की संभावना जताई जा रही है। ग्रामसभा में सरपंच राजेश लिंगायत, सचिव सुरेश टिकले, वर्षा धोटे, शक्तिपथ स्त्री संगठन अध्यक्ष मंगला लिंगायत, उपाध्यक्ष प्रियंका रोहनकर, सचिव ज्योति बांडे, दुमाबाई शिवणकर आदि उपस्थित थे।
Created On :   21 Dec 2024 4:51 PM IST