Gadchiroli News: अब एक ही एप से विद्यार्थियों को मिलेगी पूरी जानकारी

अब एक ही एप से विद्यार्थियों को मिलेगी पूरी जानकारी
  • अपनी प्रोफाइल भी देख सकेंगे विद्यार्थी
  • पुनर्मूल्यांकन संदर्भ के आवेदन भी अपलोड कर सकेंगे
  • एमकेसीएल की मदद से एक विशेष एप तैयार

Gadchiroli News चंद्रपुर व गड़चिरोली जिले के लिए पृथक रूप से आरंभ किये गये गोंडवाना विश्व विद्यालय ने शैक्षणिक क्रांति में एक और सफल कदम आगे बढ़ाया है। विवि प्रबंधन ने एमकेसीएल के सहयोग से एक एप तैयार किया है। इस एप के माध्यम से अब विवि के विद्यार्थी अपनी निजी प्रोफाइल देख सकेंगे। साथ ही परीक्षा की समय सारिणी, परिणाम और पुनर्मूल्यांकन संदर्भ के आवेदन भी अपलोड कर सकेंगे। इसके अलावा विवि द्वारा समय-समय पर जारी की जानेवाली सूचनाएं भी विद्यार्थियों को तुरंत ही अपने मोबाइल पर दिखायी देंगी। इस एप का शुभारंभ बुधवार 22 जनवरी को विवि के प्र-कुलगुरु डा. श्रीराम कावले के हाथों किया गया।

इस समय विवि के कुलगुरु डा. प्रशांत बोकारे, एमकेसीएल के सुशील भांदककर ऑनलाइन तरीके से उपस्थित थे। गोंडवाना विश्व विद्यालय के तहत सैकड़ों की संख्या महाविद्यालय संलग्नित होकर चंद्रपुर व गड़चिरोली जिले में यह महाविद्यालय स्थित है। इसके पूर्व इन महाविद्यालयों में शिक्षारत विद्यार्थियांे को किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए निजी इंटरनेट कैफे में पहुंचना पड़ता था। साथ ही अनेक प्रकार के कार्य विवि में पहुंचकर करना पड़ता था। इस कार्य में विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या को गंभीरता से ध्यान में रखते हुए विवि प्रबंधन ने एमकेसीएल की मदद से एक विशेष एप तैयार किया है।

यह एप मोबाइल में इंस्टॉल करते ही विद्यार्थियों को अपने अॅकेडेमिक सत्र की सारी जानकारी के साथ परीक्षा की समयसािरणी, अपना परीक्षाफल तुरंत देखने को मिलेगा। किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सुझाव भी इसी एप की मदद से करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इस एप से विद्यार्थियों का समय बचेगा और एक ही स्थान पर विद्यार्थियांे को सारी जानकारी मिलेगी। शुरुआत में यह एप पहले सत्र के विद्यार्थियांे के लिए उपलब्ध कराया गया है। आनेवाले दिनों में इस एप का विस्तार सभी विद्यार्थियों के लिए किया जाएगा। एप के शुभारंभ अवसर पर विवि के कुलसचिव डा. अनिल हिरेखन, मानव विज्ञान शाखा के अधिष्ठाता डा. शाम खंडारे, क्रीड़ा विभाग की प्रमुख डा. अनिता लोखंडे, एमकेसीएल के समन्वयक ज्ञानेश्वर सातपैसे, अवंती मुंगेलवार आदि उपस्थित थे।

Created On :   23 Jan 2025 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story