Gadchiroli News: 15 मार्च तक अदा करें टैक्स, अन्यथा चौक में लगेंगे बकायादारों के नाम के फलक

15 मार्च तक अदा करें टैक्स, अन्यथा चौक में लगेंगे बकायादारों के नाम के फलक
  • नगर परिषद प्रशासन ने दी चेतावनी
  • बकाया टैक्स वसूली के लिए विशेष मुहिम

Gadchiroli News गड़चिरोली नगर परिषद के अंतर्गत 50 हजार से अधिक संपत्ति का टैक्स बकाया रखनेवाले बकाया धारकों को टैक्स भरने के लिए नगर परिषद द्वारा 15 मार्च तक अवधि दी गई है। यदि 15 मार्च तक टैक्स अदा नहीं किया गया तो 17 मार्च को सभी बकाया धारकों के नाम सार्वजनिक जगह और चौक में बैनर अथवा अखबार में देने की चेतावनी नगर परिषद प्रशासन ने दी है।

शहर के नागरिकों को सुविधा उपलब्ध हो, इसलिए नगर परिषद प्रशासन द्वारा विभिन्न तरह के टैक्स वसूले जाते है। लेकिन सुविधाओं का लाभ लेने वाले अनेक नागरिक टैक्स भरने में आनाकानी करते दिखाई दे रहे हंै। इसके लिए नगर परिषद ने बकाया टैक्स वसूली के लिए विशेष मुहिम शुरू की है। टैक्स विभाग के अधिकारी, कर्मचारी नागरिकों से टैक्स भरने की अपील कर रहे हंै। वहीं कुछ टैक्स दाताओं को जब्ती का नोटिस व जब्ती वारंट भी भिजवाने का काम शुरू किया है। जिसके मद्देनजर अनेक लोगों ने टैक्स जमा किया है।

50 हजार से अधिक संपत्ति का टैक्स बकाया रखनेवाले बड़े बकायाधारकों से नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा टैक्स वसूलने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं टैक्स भरने के लिए 15 मार्च तक अवधि भी दी गई है। लेकिन दी गई कालावधि तक बकाया टैक्स की रकम न भरनेवाले बकायाधारकों के नाम विभिन्न माध्यम से जारी किए जाएंगे, ऐसी चेतावनी नगर परिषद द्वारा दी गई है।

कार्रवाई टालने अदा करें टैक्स : टैक्स न भरने वाले लोगों के नाम जारी करने के बाद यदि किसी की मानहानी हुई तो वह स्वयं जिम्मेदार रहेंगे जिससे होनेवाली कार्रवाई टालने के लिए बकाया टैक्स भरें। नगर परिषद द्वारा बकायाधारकों केलिए ऑफलाइन और ऑनलाइन टैक्स भरने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है जिससे टैक्स भरकर नगर परिषद प्रशासन को सहयोग करें। -सूर्यकांत पिदूरकर, मुख्याधिकारी नगर परिषद गड़चिरोली

Created On :   6 March 2025 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story