- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- ट्रक में शराब लादकर ले जा रहे थे...
Gadchiroli News,: ट्रक में शराब लादकर ले जा रहे थे आरोपी, पुलिस ने साढ़े 25 लाख रुपए का माल किया जब्त
- दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
- संदेहास्पद ट्रक को रोककर पुलिस ने की जांच
- जांच करने पर ट्रक में मिली शराब
Gadchiroli Aheri News अहेरी तहसील के जिमलगट्टा उपविभाग अंतर्गत उपपुलिस थाने रेपनपल्ली के प्रभारी अधिकारी व पुलिस कर्मियों को अहेरी शहर से आलापल्ली-सिरोंचा की ओर ट्रक के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी होने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने आलापल्ली-सिरोंचा मार्ग पर स्थित कमलापुर टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी की। इस दौरान आलापल्ली से सिरोंचा की ओर जानेवाले संदेहास्पद एक ट्रक को रोककर पुलिस ने उसकी जांच की जिसमें 17 लाख 57 हजार रुपए की देशी शराब व 8 लाख रुपए के ट्रक समेत 25 लाख 57 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।
कार्रवाई शनिवार देर शाम की गई। इस कार्रवाई दो आरोपियों के खिलाफ रेपनपल्ली उपपुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों का नाम सातारा जिले के कराड़ तहसील अंतर्गत मुंढे निवासी संजय महिपत सावंत (51), कोल्हापुर जिला अंतर्गत शिरोड तहसील के जैसिंगपुर निवासी सुनील प्रकाश पवार (32) है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेपनपल्ली पुलिस को गोपनीय सूत्रों द्वारा अहेरी शहर से आलापल्ली मार्ग से सिरोंचा की ओर अवैध तरीके से ट्रक द्वारा शराब की तस्करी होने की जानकारी मिली।
कमलापुर टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी कर ट्रक वाहन क्रमांक एमएच 12 एफझेड 8931 की जांच करने पर 17 लाख 57 हजार रुपए की देशी शराब के 502 बॉक्स व 8 लाख रुपए का टाटा कंपनी का ट्रक ऐसा कुल 25 लाख 57 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। कार्रवाई में पुलिस हवलदार विलास उराडे के फरियाद पर आरोपी संजय सावंत व सुनील पवार पर उपपुलिस थाने रेपनपल्ली में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक एम.रमेश, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दसुरकर के मार्गदर्शन में उपपुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक संतोष काजले, महिला पुलिस उपनिरीक्षक प्रियंका मेश्राम, पुलिस उपनिरीक्षक सतीश पवार, नैताम, यादव, गायकवाड, चिंतमवार, तुंकलवार ने की।
Created On :   30 Sept 2024 3:50 PM IST