शराब विक्रेता के घर पर धावा, माल जब्त

शराब विक्रेता के घर पर धावा, माल जब्त
महिलाओं ने यलगार फूंका

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। तहसील के किष्टापुर टोला गांव में पिछले कुछ दिनों से धड़ल्ले से शुरू शराब बिक्री के खिलाफ गांव की महिलाओं ने यलगार फूंक दिया है। संतप्त महिलाओं ने इसी गांव निवासी धनराज कवडू धानफोले के घर छापामार कार्रवाई करते हुए हजारों रुपए की देसी शराब जब्त की। कार्रवाई के बाद महिलाओं ने शराब विक्रेता को पुलिस के हवाले करते हुए गांव में सक्रिय अन्य शराब विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि, मुक्तिपथ अभियान की ओर से किष्टापुर टोला गांव में शराब बंदी का निर्णय लिया गया है। गांव में गठित की गयी ग्रामसभा ने इसके पूर्व अनेक बार शराब विक्रेताओं को नोटिस देकर शराब की बिक्री बंद करने की सूचना दी थी। साथ ही संबंधितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की थी लेेकिन शराब बिक्री थमने का नाम नहीं लेने से अंतत: संतप्त महिलाओं ने विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई में धनराज धानफोले के घर से हजारों रुपए की देसी शराब जब्त की गयी। शराब की बिक्री बंद न करने पर विक्रेताओं के खिलाफ धरपकड़ मुहिम चलाने की चेतावनी भी इस समय गांव की महिलाओं ने दी है।

Created On :   6 July 2023 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story