अतिरिक्त शिक्षक के लिए विद्यार्थियों के साथ ग्रामीणों ने दिया धरना

अतिरिक्त शिक्षक के लिए विद्यार्थियों के साथ ग्रामीणों ने दिया धरना
करपड़ा में शुरू हुआ शाला बंद आंदोलन

डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली)। पंचायत समिति के तहत आने वाले ग्राम करपड़ा स्थित जिला परिषद प्राथमिक शाला में अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शाला बंद आंदोलन शुरू करते हुए विद्यार्थियों के साथ शाला के समक्ष ही धरना आंदोलन शुरू कर दिया है। करपड़ा की पूर्व सरपंच और शिवसेना की आरमोरी तहसील महिला अध्यक्ष वैशाली डोंगरवार के नेतृत्व में शुरू किए गए आंदोलन में ग्रामीण और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया है। ज्ञापन में पूर्व सरपंच डोंगरवार ने बताया कि, गांव की जिला परिषद प्राथमिक शाला में पहली से चौथीं तक की कक्षा होकर यहां 22 विद्यार्थी शिक्षारत हंै। लेकिन शाला में केवल एक ही शिक्षक को नियुक्त किया गया है। एकमात्र शिक्षक पर ही प्रधानाध्यापक पद का जिम्मा होने और उन्हें विभिन्न प्रकार के प्रशासकीय कार्य करने पड़ने से विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है।

गत 12 जुलाई को ग्रामीणों और शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने गड़चिरोली पहुंचकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अतिरिक्त शिक्षक के नियुक्ति की मांग की थी। लेकिन प्रशासन द्वारा इस मांग पर अनेदखी करने से मंगलवार से शाला को ताला जड़कर धरना आंदोलन शुरू किया गया है। अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति होने तक आंदोलन समाप्त नहीं करने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया है। आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए पहले ही दिन पंचायत समिति के अधिकारियों ने करपड़ा पहुंचकर आंदोलनकर्ता ग्रामीणों से चर्चा करने का प्रयास किया। लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने से आंदोलन जारी होने की जानकारी मिली है।

Created On :   30 Aug 2023 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story