Gadchiroli News: धानोरा तहसील के अस्पताल में बच्चों के लिए विशेष मस्तिष्क विकास ओपीडी

धानोरा तहसील के अस्पताल में बच्चों के लिए विशेष मस्तिष्क विकास ओपीडी
  • अस्पताल में नि:शुल्क उपचार की नई सुविधा
  • ओपीडी हर माह के दूसरे शुक्रवार को नियोजित
  • दुर्बल व निर्धन मरीजों को नि:शुल्क उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा

Gadchiroli Dhanora News धानोरा तहसील के सर्च अस्पताल में अब छोटे बच्चों के लिए विशेष मस्तिष्क विकास ओपीडी शुरू की जा रही है। इस स्वास्थ्य सुविधा के कारण न्यूरोलॉजिकल समस्या होनेवाले बच्चों को समय पर उपचार मिलने का मार्ग खुल गया है।

उक्त ओपीडी हर माह के दूसरे शुक्रवार को नियोजित है। ओपीडी के लिए नागपुर के विशेषज्ञ डा.अमरजीत वाघ नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए सर्च अस्पताल में आएंगे। मस्तिष्क विकास पर उपचार के लिए सर्च अस्पताल में विशेष प्रशिक्षित विशेषज्ञ चिकित्सक के मार्फत स्वास्थ्य जांच सुविधा दी जा रही है। इससे निदान तथा उपचार अधिक प्रभावी होगा।

छोटे बच्चों में मिरगी, मस्तिष्क के विकासात्मक विकास, भाषा तथा भाषा विलंब, दृष्टि अथवा सुनने की समस्या, संज्ञानात्मक समस्या जिसमें ध्यान, पढ़ना, या स्मरणशक्ति में समस्या, तीव्र सिरदर्द, व्यक्ति के बर्ताव में बदलाव आदि बीमारी का शीघ्र निदान होगा। समाज के प्रत्येक तथा वित्तीय रूप से दुर्बल व निर्धन मरीजों को नि:शुल्क उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। अभिभावकों को बच्चों की समस्या समझाने के लिए समुपदेशन की सुविधा दी जाएगी। इस दौरान ईईजी, एमआरआई, सीटी स्कैन जैसी आवश्यक जांच भी सर्च अस्पताल की ओर से नि:शुल्क की जाती है। इससे समय व खर्च की बचत होगी।

Created On :   23 Nov 2024 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story