मेघ मेहरबान, खुश हुए किसान

मेघ मेहरबान, खुश हुए किसान
बारिश से कृषि कार्योँं में तेजी आयी

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर/गड़चिरोली। जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। किसान भी कृषि कार्यों में जुट गए हैं। पिछले 24 घंटे में चंद्रपुर जिले में औसत 29.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। गड़चिरोली के कोरची और बेड़गांव मुख्यालय में सर्वाधिक बारिश दर्ज होने की जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग ने दी है।

सोमवार से जिले में कमोबेश बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में चंद्रपुर जिले में औसत 29.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। मंगलवार को भी दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। निरंतर बारिश से कृषि कार्योँं में तेजी आयी है। मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि ब्रह्मपुरी तहसील में 69.7 मिमी के साथ अतिवृष्टि हुई है। निरंतर पिछले दो दिनों से चल रही बारिश मंे किसी प्रकार की जीवितहानी नहीं हुई है। देरी से सही बरसात शुरू हो गई है जिससे किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है। यह बरसात 28 जून तक लगातार होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। जिले में आज 29.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

कोरपना तहसील में 51.1 मिमी, नागभीड़ 45.9 मिमी, चिमूर 45.04 मिमी, सिंदेवाही 29.3 मिमी, जिवती 42.4 मिमी, चंद्रपुर 28.2 मिमी, बल्लारपुर 30 मिमी, गोंडपिपरी 16.8 मिमी, पोंभुर्णा 14 मिमी, मूल 18.2 मिमी, सावली 19.2 मिमी, वरोरा 12 दर्ज की है। भद्रावती तहसील में किसी प्रकार की बारिश नहीं हुई है। इस बारिश से कपास और सोयाबीन बुआई करने वाले किसान बुआई कार्य में जुटने लगे हैं। मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान था कि मानसूनी हवाओं में तेजी से 26 जून से सभी ओर अच्छी बरसात की संभावना है। जैसा कि मंगलवार की सुबह से रिमझिम बारिश शुरू है। कृषि मौसम के अनुसार मौसम विभाग ने 26 से 28 जून तक चंद्रपुर जिले के सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। दिनभर चली बरसात के कारण कई लोग आज भीगते हुए अपने-अपने काम पर जाते दिखाई दिए। जबकि कुछ लोग बारिश का मजा ले रहे थे। शाम के दौरान भी बारिश शुरू रहने से कई लोग बारिश में घर लौटते दिखाई दिए। वही बारिश का कुछ असर बाजार के खरीदारी पर भी नजर आया।

गड़चिरोली जिले में अगले दो दिन यलो अलर्ट : पिछले दो दिनों से गड़चिरोली जिले में लगातार बारिश शुरू होने से खरीफ सत्र के कृषि कार्यों ने अब रफ्तार पकड़ ली है। किसान अपने खेतों में पहुंचकर बुआई के कार्य में जुट गए हंै। मंगलवार को भी सुबह से झमाझम बारिश शुरू होकर कोरची और बेड़गांव मुख्यालय में सर्वाधिक बारिश दर्ज होने की जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग ने दी है। कोरची में 162.2 मिमी तो बेड़गांव में 157.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए जिलेभर में रिमझिम बारिश की संभावना दर्शायी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने पिछले चौबिस घंटों में गड़चिरोली जिले में औसतन 40.2 मिमी बारिश दर्ज की है। इसमें गड़चिरोली तहसील में 28.5 मिमी, कुरखेड़ा 63.4, आरमोरी 54.2, चामोर्शी 20.6, सिरोंचा 21.9, अहेरी 17.5, एटापल्ली 15.4, धानोरा 31.1, कोरची में सर्वाधिक 136.7, देसाईगंज 56.5, मुलचेरा 18.2 और भामरागढ़ तहसील में 18.1 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। बुधवार और गुरूवार को मौसम विभाग ने यलो अलर्ट की घोषणा करते हुए रिमझिम बारिश की संभावना व्यक्त की है।

Created On :   28 Jun 2023 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story