आक्रोश: आश्रमशाला के शिक्षकों ने किया क्षमता परीक्षा के बहिष्कार का ऐलान

आश्रमशाला के शिक्षकों ने किया क्षमता परीक्षा के बहिष्कार का ऐलान
आदिवासी विकास शिक्षक व कर्मचारी संगठन ने किया बहिष्कार करने का ऐलान

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। आदिवासी विकास विभाग के तहत आयुक्त स्तर पर राज्य के सभी शासकीय और अनुदानित आश्रमशालाओं में कार्यरत शिक्षकों के लिए आगामी रविवार, 17 सितंबर को क्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस परीक्षा का आदिवासी विकास शिक्षक व कर्मचारी संगठन ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है। संगठन का कहना हैं कि, विषय शिक्षकों को पढ़ाने के लिए विषय तय किए गए है। लेकिन क्षमता परीक्षा में सभी विषयों पर परीक्षा ली जाएगी। इसमें शिक्षकों का मनोबल कम होगा। शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता के आधार पर ही नियुक्त किया गया है। ऐसे में शिक्षकों को अपनी क्षमता साबित करने के लिए क्षमता परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है। इसी कारण संगठन के सभी शिक्षकों ने इस परीक्षा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

संगठन के पदाधिकारियों ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, नासिक के आयुक्त कार्यालय द्वारा 5 सितंबर को आदेश जारी करते हुए कला शाखा के सभी उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए सभी विषयों तो विज्ञान शाखा के शिक्षकों के लिए सभी विषयों के साथ भुगोल की परीक्षा देने के आदेश जारी किये है। माध्यमिक गुट में अंगरेजी, गणित, विज्ञान और मराठी, हिंदी, सामाजिक शास्त्र विषय पर प्रश्न पत्रिका रहेगी। 70 फीसदी अंक इन विषयों पर तो 30 प्रतिशत अंक सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता पर रखे गये है। ऐसे में जिस शिक्षक ने अंगरेजी विषय की शिक्षा विद्यार्थियों को दी ही नहीं हैं, एेसे शिक्षक अंगरेजी के पर्चे को कैसे सफल करेंगे? ऐसा सवाल संगठन के पदाधिकारियों ने उपस्थित किया है। इसी कारण संगठन के जिलेभर के शिक्षकों ने इस क्षमता परीक्षा का बहिष्कार किया है।

Created On :   16 Sept 2023 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story