- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- भामरागड़ वनपरिक्षेत्र के...
Gadchiroli News: भामरागड़ वनपरिक्षेत्र के दर्भा-दर्भाटोला जंगल परिसर में मुरुम का अवैध उत्खनन
- अनदेखी करनेवाले वनपाल और वनरक्षक को निलंबित करने की मांग
- ठिया आंदोलन की दी चेतावनी
Gadchiroli News भामरागड़ वनपरिक्षेत्र के तहत आनेवाले दर्भा-दर्भाटोला जंगल परिसर की सड़क के दोनों छोर से ढाई से तीन फीट नाली खोदकर नई सड़क निर्माण कार्य के लिए अवैध तरीके से मुरुम उत्खनन कर तस्करी की जा रही है। लेकिन इस ओर संबंधित वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है। अवैध मुरुम उत्खनन की ओर अनदेखी करनेवाले वनपाल व वनरक्षक को कार्रवाई के तहत तत्काल निलंबित करें, अन्यथा उपवनसंरक्षक कार्यालय आलापल्ली के समक्ष ठिया आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी रेनेन्द्र येमला व ग्रामीणों ने भामरागड़ के आरएफओं को सौंपे ज्ञापन से की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि, भामरागड़ वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत दर्भा-दर्भाटोला जंगल परिसर से अनेक पेड़ों को काटकर अवैध तरीके से मुरुम उत्खनन किया जा रहा है। इस परिसर से हजारों ब्रास अवैध मुरुम की तस्करी हो रही है। लेकिन वनविभाग के वनपाल व वनरक्षक इस अवैध उत्खनन की ओर अनदेखी कर रहे हैं। अवैध उत्खनन करनेवालें ठेकेदारों पर वनविभाग के कर्मियों द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे जंगल नष्ट होकर पर्यावरण को हानी पहुंच रही है।
अवैध मुरुम उत्खनन की ओर अनदेखी करनेवाले वनपाल व वनरक्षक को तत्काल निलंबित करें, अन्यथा उपवनसंरक्षक कार्यालय के समक्ष 10 दिसंबर को ठिया आंदोलन करने की चेतावनी रेनेन्द्र येमला ने भामरागड़ के आरएफओ को सौंपे ज्ञापन से दी है। ज्ञापन सौंपते समय स्वप्निल मडावी, रामेश्वर हिचामी उपस्थित थे।
जंगली हाथियों का स्थायी बंदोबस्त करें : पिछले 3 वर्ष से ओड़िशा राज्य से गड़चिरोली जिले में प्रवेश करनेवाले जंगली हाथियों के झुंड ने निरंतर खेत परिसर में उत्पात मचाकर फसलों को तबाह किया जिसमें जिले के किसानों का वित्तीय नुकसान हुआ। नुकसानग्रस्त किसानों को अभी तक नुकसान भरपाई भी अदा नहीं की गई ह इसलिए जंगली हाथियों का स्थायी तौर पर बंदोबस्त करने की मांग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्राह्मणवाडे व आरमोरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामदास मसराम की उपस्थिति में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मुख्य वनसंरक्षक को सौंपे ज्ञापन से की है।
ज्ञापन सौंपने के बाद मुख्य वनसंरक्षक के साथ जंगली हाथियों के विषय पर चर्चा की गई जिसमें कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी की ओर से जंगली हाथियों के बंदोबस्त के लिए वनविभाग को निरंतर ज्ञापन सौपें गए। लेकिन अभी तक जंगली हाथियों का बंदोबस्त नहीं किया गया है। इस संदर्भ में विधानभवन में आवाज बुलंद की जाएगी, ऐसी बात भी विधायक मसराम ने कही। इस समय युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव एड.विश्वजीत कोवासे, शहर अध्यक्ष सतीश विधाते, जिला उपाध्यक्ष परसराम टिकले, तहसील अध्यक्ष मिलिंद खोब्रागडे, तहसील अध्यक्ष वसंत राऊत, शिवाजी नरोटे, पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   5 Dec 2024 2:54 PM IST