आंगनवाड़ी केंद्रों में बांटे जा रहे गेहूं के पैकेट में निकला भूसा और कीड़े

आंगनवाड़ी केंद्रों में बांटे जा रहे गेहूं के पैकेट में निकला भूसा और कीड़े
बाल विकास प्रकल्प कार्यालय की नियोजन शून्यता एक बार फिर उजागर

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली) । कुपोषण के प्रमाण को कम करने के मुख्य उद्देश्य को लेकर केंद्र व राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती माताओं और बच्चों को पोषाहार वितरण करने की योजना आरंभ की है। बाल विकास प्रकल्प कार्यालय के माध्यम से इस योजना का संचालन किया जाता है। विभाग की नियोजन शून्यता और लगातार हो रही अनदेखी के चलते आंगनवाड़ी केंद्रों में निम्न स्तर के खाद्यान्न की आपूर्ति हो रही है। इसका उदाहरण तहसील के विसोरा गांव की आंगनवाड़ी केंद्र में देखने को मिला। इस केंद्र में लाभार्थियों के लिए भेजे गेहूं के सभी 56 पैकेट्स निम्न स्तर के पाए गए। पैकेट खोलने पर गेहूं के साथ भूसा और कीड़े पाए जाने से लाभार्थियों ने नाराजगी व्यक्त की है। मामले की शिकायत मिलते ही संबंधित विभाग ने गेहूं के पैकेट्स तत्काल बदलकर नए पैकेट्स आंगनवाड़ी केंद्र में भिजवाए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुपोषण की दर कम करने के लिए 0 से 5 वर्ष आयु सीमा के बच्चों और गर्भवती माताओं को आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से विभिन्न प्रकार के पोषाहार का वितरण किया जाता है। जिसमें प्रमुखता से विभिन्न दाल, गेहूं समेत अन्य खाद्यान्न का समावेश होता है। लेकिन कई दफा यह अनाज खाने योग्य नहीं होने से सरकार की योजना अपने उद्देश्यों से भटकने लगती है। मंगलवार को तहसील के विसोरा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में पोषाहार के सभी पैकेट भेजे गये। इनमें से गेहूं का पैकेट खोलकर देखने पर इसमें भूसा और कीड़े पाए गए। लाभार्थियों द्वारा अापत्ति जताते ही संबंधित आंगनवाड़ी सेविका ने इसकी सूचना देसाईगंज के बाल विकास प्रकल्प कार्यालय को दी। शिकायत के मिलते ही विभाग के अधिकारियों ने गेहूं के नए पैकेट्स तत्काल आंगनवाड़ी केंद्र में रवाना किए। बालमृत्यु, माता-मृत्यु और कुपोषण के प्रमाण को कम करने के लिए पोषाहार का वितरण किया जाता है। पोषाहार का अर्थ, पोषण आहार होता है। लेकिन सरकार ही यदि निम्न स्तर का अनाज वितरण कर रही है, तो कुपोषण कम कैसे होगा? ऐसा सवाल भी उपस्थित किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्र में उपलब्ध किए जाने वाले अनाज की पहले ही जांच करने की मांग विसोरा गांव के लाभार्थियों ने की है।

नए पैकेट्स उपलब्ध करवाए हैं : निम्न स्तर के गेहूं के पैकेट्स की शिकायत मिलते ही विभाग ने पुराने पैकेट्स जब्त करते हुए नये पैकेट्स आंगनवाड़ी केंद्र में भिजवाए हैं। निम्न स्तर के गेहूं की जांच की जाएगी । - एस. एम. लडके, बाल विकास प्रकल्प अधिकारी (ग्रामीण) देसाईगंज

Created On :   30 Aug 2023 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story