अवसर: हिंदू धर्म के 40 हजार से अधिक प्राचीन ग्रंथ और हस्तलिखित पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे विद्यार्थी

हिंदू धर्म के 40 हजार से अधिक प्राचीन ग्रंथ और हस्तलिखित पुस्तकों का अध्ययन कर सकेंगे विद्यार्थी
  • गोंडवाना विवि और हिंदू धर्म संस्कृति मंदिर के बीच हुआ सामंजस्य करार
  • विवि और मंदिर प्रशासन एक-दूसरे को शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराएंगे
  • दोनों संस्थाओं के बीच संशोधकों का अदान-प्रदान कार्यक्रम भी आयोजित होगा

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। भारतीय ज्ञान परंपरा के अध्ययन और संशोधन के लिए विद्यार्थियों को अवसर उपलब्ध कराने के लिए शुक्रवार, 28 जून को गोंडवाना विश्व विद्यालय और नागपुर के हिंदू धर्म संस्कृति मंदिर के बीच सामंजस्य करार किया गया है। विवि प्रबंधन द्वारा किये इस करार के चलते अब विद्यार्थी हिंदू धर्म संस्कृति मंदिर के 40 हजार से अधिक प्राचीन ग्रंथ हस्तलिखित किताबों का अध्ययन कर सकेंगे। इस करार के चलते विद्यार्थियों को प्राचीन भारतीय संस्कृति, साहित्य और ज्ञान परंपरा पर अनुसंधान करने का अवसर उपलब्ध होगा। इस प्रक्रिया के कारण अब भारतीय ज्ञान परंपरा को गति मिलेगी। ऐसा विश्वास वििव के कुलपति डा. प्रशांत बाेकारे ने व्यक्त किया।

शुक्रवार को विश्व विद्यालय के सभागृह में सामंजस्य करार होने के बाद कुलपति उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे। इस समय विवि के प्र-कुलपति डा. श्रीराम कावले, कुल सचिव डा. अनिल हिरेखन, अधिष्ठाता डा. अमुदाला चंद्रमौली, हिंदू धर्म संस्कृति मंदिर के अध्यक्ष मनोज वाघ, विश्वस्त प्रसन्न चितले, डा. सुधाकर इंगले, ज्ञान स्रोत केंद्र की संचालिका डा. रजनी वाढई, प्रा. डा. विवेक जोशी, डा. देवदत्त तारे, डा. नंदकिशोर माने, डा. प्रफुल नांदे, डा. प्रिया गेडाम, संदीप कागे, डा. वैभव मसराम, अतुल गावस्कर, डा. हेमराज निखाडे आदि उपस्थित थे। किये गये करार के तहत दोनों संस्था अपने-अपने क्षेत्र में संशोधन कर सकेंगे।

विवि और मंदिर प्रशासन एक-दूसरे को शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराएंगे। दोनों संस्थाओं के बीच संशोधकों का अदान-प्रदान कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इस करार पर गोंडवाना विवि की ओर से कुलसचिव डा. हिरेखन और मंदिर प्रशासन की ओर से मनोज वाघ ने हस्ताक्षर किये। करार के तहत विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए गये इस अवसर का सभी से लाभ लेने का आह्वान गोंडवाना विश्व विद्यालय प्रबंधन की आेर से किया गया है।

Created On :   29 Jun 2024 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story