अब मेंढा के जंगल में जंगली हाथियों की एंट्री

अब मेंढा के जंगल में जंगली हाथियों की एंट्री
खेत में बनी झोपड़ी को ध्वस्त कर रौंदा फसलों को

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। आरमोरी तहसील के देलनवाड़ी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले कुलकुली वनक्षेत्र में पिछले तीन दिनों से डेरा जमाने वाले जंगली हाथियों के झुंड ने मेंढा जंगल परिसर में प्रवेश किया। इस बीच रात के समय ही हाथियों के झुंड ने मेंढा गांव निवासी 6 किसानों के खेतों में पहुंचकर फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया। हाथियों ने एक खेत में बनीं झाेपड़ी को भी ध्वस्त कर दिया। हाथियों का झुंड गांव परिसर में होने से अब मेंढा गांववासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। देसाईगंज वनविभाग के वरिष्ठ वनाधिकारियों ने मेंढ़ा परिसर में दौरा करते हुए दिनभर जंगली हाथियों पर नजर रखने की जानकारी मिली है। यहां बता दें कि, ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने पिछले 20 दिनों से कुरखेड़ा तहसील के वनक्षेत्र में उत्पात मचाया।

विभिन्न गांव परिसर में प्रवेश करते हुए हाथियों ने धान की फसलों को अपना निशाना बनाया। पिछले तीन दिनों से कुलकुली परिसर में अपना डेरा लगाने वाले जंगली हाथियों ने मेंढा गांव परिसर में प्रवेश किया। वहीं रात को ही मेंढा निवासी प्रकाश गावडे, शंकर उईके, सारजा परसा, साेमजी हलामी, बैजू कुंजाम, जयवंता नैताम नामक किसानों के खेतों में पहुंचकर धान की फसलों को तहस-नहस कर दिया। इस बीच हाथियों ने प्रकाश गावडे के खेत में बनीं एक झोपड़ी को भी धराशायी कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को देसाईगंज वनविभाग के सहायक वनसंरक्षक मनोज चव्हाण, देलनवाड़ी वनपरिक्षेत्र के तहत आने वाले सोनसरी के क्षेत्र सहायक संजय मेहेर और उनकी टीम ने दिनभर जंगली हाथियों पर अपनी निगहबानी बनाई रखी। साथ ही ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए सतर्कता बरतने की अपील भी की।

Created On :   26 Aug 2023 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story