- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- जंगली हाथियों ने फिर उजाड़ी धान की...
नुकसान: जंगली हाथियों ने फिर उजाड़ी धान की फसल
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। आरमोरी तहसील के पलसगांव उपक्षेत्र के तहत आनेवाले मंगेवाड़ा गांव परिसर में पिछले चार दिनों से जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचा रखा है। इस बीच रात को जंगली हाथियों के झुंड ने खेतों में प्रवेश करते हुए धान की फसल को तहस-नहस कर दिया।
लगातार हो रहे नुकसान से मंगेवाड़ा और परिसर के गांवों के किसान संकट में आए हैं। वनविभाग द्वारा नुकसान का पंचनामा किया जा रहा है, लेकिन समय पर वित्तीय मदद नहीं मिलने से किसानों में असंतोष है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले चार दिनों से जंगली हाथियों का झुंड पलसगांव के कक्ष क्रमांक 83 में मौजूद होकर रात होते ही खेत परिसर में प्रवेश करने लगा है। वर्तमान में खेत में धान की फसल लहलहा रहीं हंै। अधिकांश खेतों की फसल अब तैयार होने की कगार पर हंै। ऐसे में जंगली हाथियों के झुंड ने इसी फसल को अपना निशाना बनाया हंै। बुधवार की रात भी हाथियों के झुंड ने मंगेवाड़ा निवासी दर्जनों किसानों के खेत में पहुंचकर फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया। लगातार हो रहे नुकसान से उबरने के लिए किसानों ने तत्काल वित्तीय मदद देने की मांग की है।
Created On :   16 Sept 2023 5:49 PM IST