- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- नरभक्षी बाघ को पकड़ने नागझिरा की टीम...
भय: नरभक्षी बाघ को पकड़ने नागझिरा की टीम पहुंची देसाईगंज
डिजिटल डेस्क, देसाईगंज(गड़चिरोली)। तहसील के ग्राम फरी के जंगल परिसर में सोमवार की सुबह नरभक्षी बाघ के हमले में एक महिला किसान की मृत्यु की घटना को लेकर नागरिकों में आक्रोश है। इसको देखते हुए वनविभाग ने बाघ को पकड़ने की मुहिम तेज कर दी है। इसके लिए देसाईगंज वनविभाग ने नवेगांव-नागझिरा की रेक्स्यू टीम को बुलाया गया। मंगलवार को दिनभर इस टीम के प्रमुख डाॅ.अनिकेत चिचामे और अन्य सदस्यों ने यहां जंगल परिसर में दर्जनों ट्रैप कैमरों की मदद से बाघ पर नजर बनाए रखी। साथ ही बाघ को पकड़ने के लिए एक पिंजरे में बकरी रखे जाने की जानकारी मिली हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह फरी गांव निवासी महिला किसान महानंदा दिनेश मोहुर्ले(53) अपने खेत में काम कर रही थी। इसी बीच जंगल में घात लगाए बैठे नरभक्षी बाघ ने महिला किसान पर हमला कर दिया। हमले के बाद बाघ ने महानंदा को घसीटते हुए जंगल में ले गया। खेतों में मौजूद अन्य किसानों द्वारा घटना की सूचना वनविभाग को देते ही विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर महानंदा का शव बरामद किया। इस घटना से संतप्त नागरिकों ने नरभक्षी बाघ काे तत्काल पकड़ने की मांग को लेकर यहां घटनास्थल में आंदोलन शुरू कर दिया । नागरिकों के आक्रोश को देखते हुए देसाईगंज के सहायक वनसंरक्षक मनोज चव्हाण ने तत्काल अपने आला-अधिकारियों से संपर्क कर बाघ को पकड़ने के लिए नागझिरा टीम की मांग की। मांग पर गंभीरता से ध्यान देते हुए विभाग ने यह रेस्क्यू टीम उपलब्ध करायी है।
Created On :   13 Sept 2023 4:22 PM IST