जबलपुर: प्रदेश में बिजली डिमांड दिन में 11.30 बजे अधिकतम 17524 मेगावॉट पर पहुँची

प्रदेश में बिजली डिमांड दिन में 11.30 बजे अधिकतम 17524 मेगावॉट पर पहुँची
  • श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का असर
  • रविवार के मुकाबले करीब आठ सौ मेगावॉट बिजली की माँग अधिक थी
  • सोमवार को दिन में बिजली की अधिकतम डिमांड हो सकती है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के चलते सोमवार को प्रदेश में बिजली की डिमांड अधिकतम करीब 17500 मेगावॉट पर पहुँच गई जो कि अब तक की सबसे अधिक है। इतनी माँग तो रबी सीजन में फसलों की बोनी के दौरान भी नहीं रही।

यही माँग रात्रि में करीब 11 हजार मेगावॉट पर पहुँच गई। जानकारी के अनुसार बिजली अधिकारियों को पहले से ही अनुमान था कि सोमवार को दिन में बिजली की अधिकतम डिमांड हो सकती है। इसके लिए तैयारियाँ भी की गई थीं।

सोमवार को दिन में 11.30 बजे अचानक बिजली की माँग बढ़ गई जो कि अब तक की अधिकतम 17524 मेगावॉट तक पहुँच गई। बताया जाता है कि रविवार को दोपहर एक बजे करीब 16800 मेगावॉट डिमांड थी। इस प्रकार रविवार के मुकाबले करीब आठ सौ मेगावॉट बिजली की माँग अधिक थी।

औसत डिमांड 13700 मेगावॉट रही। वहीं पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र में सोमवार को दिन में 11.30 बजे अधिकतम डिमांड 5100 मेगावॉट रही।

कहाँ से कितनी बिजली मिली

जानकारी के अनुसार हायडल एनर्जी से करीब 1870 मेगावॉट, नवकरणीय ऊर्जा से 1462 मेगावॉट, थर्मल से 3700 मेगावॉट, बैंकिंग 650 मेगावॉट, अन्य 545 मेगावॉट व एनटीपीसी से 9297 मेगावॉट बिजली प्रदेश की बिजली कंपनी को प्राप्त हुई।

Created On :   23 Jan 2024 8:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story