करार: स्कैनिया ने खनन क्षेत्र में पीपीएस मोटर्स के साथ की नई साझेदारी

स्कैनिया ने खनन क्षेत्र में पीपीएस मोटर्स के साथ की नई साझेदारी
नागपुर में स्कैनिया के केन्द्रीय वेयरहाउस से जुड़ा है पीपीएस वेयरहाउस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्कैनिया कमर्शियल व्हीकल ने पीपीएस मोटर्स के साथ विशेष साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत वे भारत में स्कैनिया के माइनिंग टिप्पर्स के लिए एकमात्र प्रतिनिधि बन गए हैं। यह साझेदारी सेल्स और सर्विस संचालन के लिए देश भर में कवरेज को सुनिश्चित करेगी।

नई साझेदारी पर बात करते हुए स्कैनिया कमर्शियल व्हीकल्स इंडिया के एमडी जोहान पी श्लाइटर ने कहा कि कंपनी खान के मुख्य बिन्दुओं को पहचान कर उनके विश्लेषण एवं सतत अनुकूल के आधार पर विशिष्ट समाधान उपलब्ध कराती है, ताकि उपलब्धता, उत्पादकता एवं उपभोक्ता के मुनाफे को बढ़ाया जा सके। उन्होंने विश्वास जताया कि अपनी आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर हम शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्यों की दिशा में भारत के प्रयासों में उल्लेखनीय योगदान दे सकेंगे। पीपीएस ने देश भर में छह वेयरहाउस स्थापित किए हैं, जो माइनिंग साइट्स के नजदीक हैं और नागपुर में स्कैनिया के केन्द्रीय वेयरहाउस के साथ कनेक्टेड हैं तथा सशक्त हब-एंड-स्पोक मॉडल बनाते हैं। यह पार्ट्स की सहज, निर्बाध एवं सुगम आपूर्ति श्रृंखला को सुनिश्चित करता है।

Created On :   8 Dec 2023 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story