Delhi News: सैफ अली खान के बहाने केजरीवाल ने महाराष्ट्र और केंद्र सरकार पर साधा निशाना

सैफ अली खान के बहाने केजरीवाल ने महाराष्ट्र और केंद्र सरकार पर साधा निशाना
  • भाजपा की डबल इंजन की सरकार नाकाम
  • बोले - दें इस्तीफाः केजरीवाल

Delhi News फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की गूंज गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी सुनाई दी। आम आदमी पार्टी (आप) ने मुंबई में सैफ अली खान पर हुए हमले के बहाने भाजपा की केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को घेरने की कोशिश की है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार बड़ी-बड़ी हस्तियों की सुरक्षा नहीं कर पा रहीं तो आम आदमी की सुरक्षा की बात करना बेमानी है। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र और केंद्र सरकार के इस्तीफे की भी मांग की। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है और इनको इस्तीफा दे देना चाहिए।

अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता-सम्मेलन में कहा कि मुंबई में सिने अभिनेता सैफ अली खान के घर में रात को घुसकर हमला किया गया। इससे पहले मुंबई में ही सलमान खान के घर पर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी की हत्या हो चुकी है। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिए बगैर कहा कि मौजूदा सरकार में जेल में बैठे अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है। गुजरात की जेल में बैठकर एक गैंगस्टर खुलेआम अपराध को अंजाम दे रहा है। मौजूदा सरकार में अपराधियों की अच्छी-खासी पहुंच है।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार से सरहद और देश के अंदर जनता की सुरक्षा नहीं हो पा रही है। भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली को भी सुरक्षा नहीं दे पा रही है। राष्ट्रीय राजधानी में रोज हत्याएं हो रही हैं। केंद्र सरकार को देश और दिल्ली की सुरक्षा के लिए ही चुना गया है, लेकिन अपना काम करने की बजाय ये गंदी राजनीति कर रही है।

Created On :   16 Jan 2025 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story