Delhi News: ओलेक्ट्रा ने पेश की ब्लेड बैटरी तकनीक आधारित बसों की नई श्रृंखला
- उत्पाद की नई श्रृंखला लांच
- नवीनतम उत्पादों का प्रदर्शन
Delhi News भारत में इलेक्ट्रिक बस बाजार में अग्रणी कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (ओजीएल) ने शनिवार को अपने उत्पाद की नई श्रृंखला लांच कर दी है। इसके साथ ही ओजीएल ने देश के इलेक्ट्रिक बस बाजार में जेबीएल ऑटो, टाटा मोटर्स और स्विच मोबिलिटी जैसे अपने प्रतिस्पर्धियों के समक्ष नई चुनौती पेश कर दी है।
ओलेक्ट्रा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के. वी प्रदीप ने यहां आयोजित मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 में ब्लेड बैटरी प्लेटफॉर्म के लॉन्च समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हर महत्वाकांक्षी पहल की तरह हमने यह छोटी शुरुआत की, लेकिन हमारे सपने हमेशा बड़े थे। मात्र 6 इलेक्ट्रिक बसों के ऑर्डर की हमारी छोटी सी शुरुआत से लेकर 5,150 इलेक्ट्रिक बसों तक का सफर पूरा किया है। उन्होंने कहा कि ब्लेड बैटरी तो बस शुरुआत है। हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी उद्योग में सुधार लाने, नवाचार करने और परंपरा की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार नए तरीके खोज रहे हैं।
ओलेक्ट्रा ने एक्सपो 2025 में अपने नवीनतम उत्पादों का प्रदर्शन किया, जिनमें ब्लेड बैटरी चेसिस, नई टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें 12-मीटर ब्लेड बैटरी प्लेटफार्म, तथा नई शैली की 9-मीटर सिटी और 12-मीटर कोच बसें शामिल हैं। ये उत्पाद ओलेक्ट्रा की कुशल और पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन विकल्प उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। ब्लेड बैटरी में 30% अधिक ऊर्जा भंडारण क्षमता है, जिससे ये बसें एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकती हैं।
Created On :   18 Jan 2025 6:53 PM IST