Delhi News: केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर लगी रोक, आप ने भाजपा को घेरा

केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर लगी रोक, आप ने भाजपा को घेरा
  • दिल्ली पुलिस पर स्क्रीनिंग रोकने का लगाया आरोप
  • सोशल मीडिया पर जारी किया ट्रेलर

Delhi News दिल्ली विधानसभा चुनाव में हर दिन नए मुद्दे उछाले जा रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली पुलिस पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी एक ‘डाक्यूमेंट्री’ की स्क्रीनिंग न होने देने का आरोप लगाया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने आप के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है वहीं, आप हर हाल में इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाने पर अड़ गई है। इस बीच, आप ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर भी जारी कर दिया है।दिल्ली पुलिस का कहना है कि चूंकि आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए जिलाधिकारी कार्यालय से अनुमति नहीं ली गई है। बिना अनुमति के डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग दिशा निर्देशों का उल्लंघन है।

आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोके जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी फिल्म को दिखाने में पुलिस का कोई रोल ही नहीं होता है, तो पुलिस से इसकी अनुमति क्यों ली जाती? उन्होंने कहा कि आप इस डॉक्यूमेंट्री को हर हाल में जनता को दिखा कर रहेगी। इसे चाहे कमरे में बैठाकर मोबाइल पर दिखाया जाए या फिर व्हाट्सएप पर भेजकर लोगों तक पहुंचाया जाए। बताया जा रहा है कि आप की यह डॉक्यूमेंट्री अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं के जेल जाने पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे केजरीवाल व पार्टी के अन्य नेताओं को जेल जाना पड़ा।

किराएदारों को मुफ्त बिजली, पानी देने का वादा : आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किराये के मकान में रह रहे मतदाताओं को लुभाने के लिए नया दांव चल दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि आप की सरकार बनने के बाद किरायेदारों को भी मुफ्त बिजली, पानी की सुविधा दी जाएगी।


Live Updates

  • 18 Jan 2025 7:51 PM IST

    हर दिन नए मुद्दे उछाले जा रहे

     दिल्ली विधानसभा चुनाव में हर दिन नए मुद्दे उछाले जा रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली पुलिस पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी एक ‘डाक्यूमेंट्री’ की स्क्रीनिंग न होने देने का आरोप लगाया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने आप के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है वहीं, आप हर हाल में इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाने पर अड़ गई है। इस बीच, आप ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर भी जारी कर दिया है।दिल्ली पुलिस का कहना है कि चूंकि आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए जिलाधिकारी कार्यालय से अनुमति नहीं ली गई है। बिना अनुमति के डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग दिशा निर्देशों का उल्लंघन है।

Created On :   18 Jan 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story