सम्मान समारोह: महाराष्ट्र की 10 चीनी मिलों को राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार, शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मान
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिए पुरस्कार
- देशभर से 92 सहकारी चीनी मिलों ने लिया भाग
- माहाराष्ट्र का उत्कृष्ट प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गन्ना उत्पादकता, सर्वोत्तम चीनी रिकवरी, तकनीकी गुणवत्ता जैसे विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने वाले महाराष्ट्र की 10 चीनी मिलों को शनिवार को राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने यह पुरस्कार प्रदान किए।
राष्ट्रीय सहकारी चीनी कारखाना महासंघ द्वारा यहां के डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में 21 चीनी मिलों को समग्र शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय दक्षता पुरस्कार 2022-23 प्रदान किए गए। इनमें महाराष्ट्र ने 10 पुरस्कारों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। दक्षता पुरस्कार के लिए देशभर से 92 सहकारी चीनी मिलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस अवसर पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और राष्ट्रीय सहकारी चीनी कारखाना महासंघ के अध्यक्ष हर्षवर्धन पाटील सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
महाराष्ट्र से सबसे अधिक पुरस्कार हासिल करने वाले चीनी मिलों में श्री छत्रपति शाहू सहकारी साखर कारखाना लिमिटेड को समग्र सर्वश्रेष्ठ चीनी कारखाना की श्रेणी में और भीमाशंकर सहकारी साखर कारखाना लिमिटेड को अखिल भारतीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ सहकारी चीनी मिल के लिए वसंतदादा पाटील पुरस्कार दिया गया। इसी तरह गन्ना विकास श्रेणी में क्रांतिअग्रणी डॉ जीडी बापू लाड सहकारी साखर कारखाना को प्रथम और लोकनेते सुंदररावजी सोलंके सहकारी साखर कारखाने को द्वितीय, तकनीकी दक्षता श्रेणी में क र्मयोगी सुधाकरपंत परिचारक पांडुरंग सहकारी कारखाना को प्रथम और श्री विघ्नहार सहकारी साखर कारखाना को द्वितीय, वित्तीय प्रबंधन श्रेणी में श्री खेदुत सहकारी खंड उद्योग मंडली लिमिटेड को प्रथम और द्वितीय पुरस्कार श्री नर्मदा खंड उद्योग सहकारी मंडली को प्राप्त हुआ। अधिकतम गन्ना पेराई श्रेणी में विठ्ठलराव शिंदे सहकारी साखर कारखाना को प्रथम पुरस्कार मिला। सर्वोत्तम चीनी रिकवरी श्रेणी में डॉ पंतगराव कदम सोनहिरा सहकारी साखर कारथाने को प्रथम पुरस्कार, उच्चतम चीनी निर्यात श्रेणी में कलाप्पन्नाआवडे जवाहर शेतकरी सहकारी साखर कारखाने को प्रथम और सह्याद्री सहकारी साखर कारखाने को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
Created On :   10 Aug 2024 8:00 PM IST