छिंदवाड़ा: वर्ल्ड रिकॉर्ड 50 दिन की बिटियां के बनाए 36 सरकारी दस्तावेज

वर्ल्ड रिकॉर्ड 50 दिन की बिटियां के बनाए 36 सरकारी दस्तावेज
  • वर्ल्ड रिकॉर्ड 50 दिन की बिटियां के बनाए 36 सरकारी दस्तावेज
  • वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज, छिंदवाड़ा को ये दूसरी उपलब्धि

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की बिटिया के नाम वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में एक और उपलब्धि हासिल हुई है। बिटिया समृद्धि के पिता मनीष बंदेवार ने 50 दिन की बेटी के 36 सरकारी दस्तावेज बनाते हुए वल्र्ड बुक में नाम दर्ज कराया। ये दूसरा मौका है जब छिंदवाड़ा की कम उम्र की बिटिया के नाम ये खिताब आया है।

छिंदवाड़ा आबकारी विभाग में सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत मनीष बंदेवार के घर पिछले दिनों बिटिया का जन्म हुआ। परिवार में पहली पुत्री के जन्म की खुशियां पिता ने 36 सरकारी दस्तावेजों को 50 दिन में बनाकर मनाई। वल्र्ड में ये पहली उपलब्धि है, जब किसी पिता ने महज 50 दिन ये सभी आवश्यक दस्तावेज इतने कम समय में बनाकर वल्र्ड बुक में नाम दर्ज कराया। मनीष बंदेवार ने बताया कि ऐसा करके मेरा उद्देश्य है कि हमारे समाज में पालक गण अपने पुत्र-पुत्री के सभी दस्तावेजों को बनाने में लापरवाही न बरतें समय पर सभी दस्तावेजों को बनाकर अपनी जागरुकता का परिचय दे, ताकि बच्चों को भविष्य में परेशानी का सामना न करना पड़े। मनीष की इस उपलब्धि पर गुरुवार को कलेक्टर मनोज पुष्प ने भी सम्मानित किया।

यह भी पढ़े -गुटबाजी के बीच चुनाव तैयारी, भाजपा के कलस्टर प्रमुख प्रहलाद पटेल विस और लोकसभा कोर कमेटी से करेंगे तैयारियों पर चर्चा

समृद्धि के ये 36 दस्तावेज बनाए 50 दिनों में

गुलाबरा निवासी मनीष ने 50 दिनों में समृद्धि का टीकाकरण कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी, ग्रीन कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पेन कार्ड, पासपोर्ट, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता, स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र, स्थाई जाति प्रमाण पत्र, डिजिलॉकर खाता, सुकन्या समृद्धि योजना खाता, एमआईएस, 1 वर्षीय टर्म डिपॉजिट, 2 वर्षीय टर्म डिपॉजिट, 3 वर्षीय टम डिपॉजिट, 5 वर्षीय टर्म डिपॉजिट, एनएससी, किसान विकास पत्र, महिला सम्मान बचत पत्र, पीपीएफ, फिलाटेलिक डिपॉजिट पत्र, माय स्टॉम्प, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बचत खाता, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया चैक बुक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बचत खाता, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चैक बुक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बचत खाता, एलआईसी एजुकेशन प्लान, एलआईसी कन्यादान प्लान, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के दस्तावेज तैयार किए।

यह भी पढ़े -नवजात की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

छिंदवाड़ा के नाम ये दूसरी उपलब्धि

वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में छिंदवाड़ा के नाम ये दूसरी उपलब्धि है। इसके पहले छिंदवाड़ा चंदनगांव निवासी केसरी सूर्यवंशी ने अपनी बिटिया शरण्या के 31 सरकारी दस्तावेज 72 दिन में तैयार किए थे। मनीष ने 50 दिन में 36 दस्तावेज तैयार कर नया रिकॉर्ड कायम किया है।

यह भी पढ़े -तीन महीने बिना वेतन कराया काम, महिला ने बच्चे के साथ निगम के सामने दिया धरना

Created On :   26 Jan 2024 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story