लाउड स्पीकर पर कोई समझौता नहीं करेंगे: सीएम मोहन यादव

- पांढुर्ना के ग्राम पाठई में जनसंवाद के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में यह भी कहा कि कोई भी योजनाएं नही रुकेंगी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कौन क्या कहता है इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय किया है कि हमें एक निश्चित समय और निश्चित आवाज में ही लाउड स्पीकर का उपयोग करना चाहिए, इसमें गलत क्या है। कानून बना है तो इसका पालन करना चाहिए। इस मामले में हम कोई कम्प्रोमाइज नहीं करेंगे। मंगलवार दोपहर को पांढुर्ना के ग्राम पाठई पहुंचे श्री यादव ने मीडिया से चर्चा में कमलनाथ के लाउड स्पीकर को लेकर बयान के जवाब में यह बातें कहीं।





लाडली बहना सहित अन्य योजनाओं के बंद होने को लेकर सवाल पर सीएम श्री यादव ने कहा कि कोई भी योजनाएं नहीं रुकेंगी। सभी योजनाएं चलेंगी। छिंदवाड़ा का विकास रुकने की बात पर कहा कि कोई भी विकास कार्य नहीं रुकेगा। अचानक पांढुर्ना आगमन को लेकर उन्होंने कहा कि मैदान में सरकारी अमले के साथ जाकर नीचे की योजनाओं को क्रियान्वित करने की स्थिति देखना है। पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि जनता की कठिनाई को समझना और सरकार की योजनाओं को मैदान में उतारना हैं। स्वभाविक रूप से उसमें मुझे लगा कि हमारा सबसे छोटा जिला पांढुर्ना बना है। यहां नए सिरे से जमावट करना है। मैदानी हकीकत को देखना, जनता की कठिनाइयों को समझना और कठिनाई के बीच में पुल की तरह काम करना है। मुझे लगता है कि इसका परिणाम अच्छा निकलेगा। सीएम ने पाठई में जनसंवाद किया। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा-पांढुर्ना पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। विधानसभा के नतीजों के तीसरे दिन यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे। अब नए सीएम मोहन यादव जनसंवाद करने यहां पहुंचे।

Created On :   19 Dec 2023 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story