पिता ने शराब पीने से रोका तो बेटे ने उतारा मौत के घाट

पिता ने शराब पीने से रोका तो बेटे ने उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। हर्रई के सेजवाड़ा में एक कलयुगी बेटे ने पिता की सिर्फ इसलिए जान ले ली, क्योंकि वह उसे शराब पीने से रोकता था और काम करने के लिए दबाव बनाता था। शराब के लिए रिश्तों का खून करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि सेजवाड़ा निवासी ३५ वर्षीय गयाप्रसाद सिरसाम शराब पीकर आवारा घूमता रहता था। गयाप्रसाद की इन हरकतों से नाराज पिता ५६ वर्षीय सकतलाल सिरसाम अक्सर उसे शराब पीने से मना करता था। २० जून की दोपहर इन्हीं बातों को लेकर सकतलाल ने गयाप्रसाद को फटकारा था। इससे गुस्साएं गयाप्रसाद ने बेलन से पिता से मारपीट की और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी गयाप्रसाद के खिलाफ धारा ३०२ के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम-

हत्या के बाद फरार आरोपी गयाप्रसाद को गिरफ्तार करने वाली टीम में टीआई ओमेश मार्को, एसआई शिव ङ्क्षसह बघेल, एएसआई सुधीर शर्मा, आरक्षक निलेश पाल, नीतेश सिंह, देवी प्रसाद, सागर परवारी शामिल है।

Created On :   23 Jun 2023 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story