पानी के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण, विस चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

पानी के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण, विस चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा.आदिवासी अंचल के गांवों में हैंडपंप सूख गए हैं, नल जल योजना असफल हो गई है। जल समस्या को लेकर न तो अधिकारी ध्यान दे रहे हैं न जनप्रतिनिधि। ढाबा सुखारी गांव के लगभग तीन हजार लोग कुछ ऐसे ही हालात से जूझ रहे हैं। सोमवार को दोनों गांव के लोग पानी की समस्या को लेकर सड़क पर आंदोलन करने उतर गए। ग्राम पंचायत ढाबा सुखारी में इन दिनों ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। नलजल योजना के कनेक्शन और हैंडपंप शो पीस बनकर रह गए हैं। यहां पर सिर्फ दो हैंडपंप हैं, जिसमें से एक हैंडपंप खराब हो गया है और दूसरे हैंडपंप से पूरा ग्राम पानी पी रहा है। गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर एक मात्र हैंडपंप से ग्रामीण पानी ला रहे हंै। नल जल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन का कार्य धीमी गति से चल रहा है। जल संकट से हलाकान ग्रामीण सोमवार को प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने सचिव एवं पीएचई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया। महिलाओं का कहना है कि पानी के कारण आए दिन घरों में विवाद हो होता है।

ग्रामीणों ने निकाली भड़ास

ढाबा सुखारी के सरपंच गुरुदयाल वर्मा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम में पाइप लाइन का काम धीमी गति से हो रहा है एकमात्र ग्राम में हैंडपंप है जो 4 किलोमीटर दूर है। सुबह से शाम तक लोग पानी के इंतजाम में ही लगे रहते हैं। उप सरपंच अशोक वर्मा का कहना है कि पानी की समस्या से लगातार प्रशासन को अवगत कराया गया। अन्य गांवों में जल समस्या निदान के लिए प्रयास हो रहे हैं लेकिन हमारे ग्राम में जल आवर्धन योजनाएं नहीं मिल पा रही हैं। आगामी समय में तहसील मुख्यालय पर भी प्रदर्शन किया जाएगा। महिला रंजीता वर्मा ने कहा कि गांव में पानी की समस्या बरसों से बरकरार है। इससे पहले हमने जनपद पंचायत का घेराव किया और ताला डालने को मजबूर हुए। पानी की समस्या से जल्द निजात नहीं मिलती है तो चकाजाम एवं आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

इनका कहना है

॥टेंडर लेट होने के कारण बोर नहीं हो पाया था, जिसके कारण पाइपलाइन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ एक सप्ताह के अंदर दो मशीन से अति शीघ्र कार्य किया जाएगा। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द काम हो। लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।

एलके विश्वकर्मा,

एसडीओ पीएचई

Created On :   13 Jun 2023 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story