जहर से दो युवकों की मौत, सर्पदंश से बालक ने तोड़ा दम

जहर से दो युवकों की मौत, सर्पदंश से बालक ने तोड़ा दम
कोतवाली, सौंसर और पांढुर्ना थाना क्षेत्र का मामला

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा।

सौंसर के एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार रात युवक की मौत हो गई। दूसरी घटना पांढुर्ना की है। यहां एक युवक ने जहर का सेवन कर लिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नागपुर रोड स्थित ग्राम सर्रा में रविवार तडक़े एक बालक को सांप ने डंस लिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों को जांच में लिया है।

जहर के सेवन से युवक की मौत

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि सौंसर के ग्राम कोपरा हाण्डी निवासी 40 वर्षीय दिलीप पिता बसंत सातपुते ने शनिवार को खेत में जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में रात लगभग 8.30 बजे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रात लगभग 11 बजे दिलीप ने दम तोड़ दिया।

जहर के सेवन से युवक की मौत

पांढुर्ना के हनुमंती वार्ड निवासी प्रदीप सुभाष चातरकर ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल लाया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। रविवार को शव का पीएम कराकर परिजनों को सौपा गया।

सर्पदंश से बालक की मौत

कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि सर्रा निवासी 8 वर्षीय नेहाल पिता रघुवीर कहार शनिवार रात परिवार के साथ जमीन पर लगे बिस्तर पर सो रहा था। रविवार सुबह लगभग 4 बजे सांप ने डंस लिया। बेहोशी की हालत में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Created On :   28 Aug 2023 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story