छिंदवाड़ा: ड्यूटी पर हाजरी लगाकर जुआ खेलने गए थे दो वेकोलि कर्मी, प्रबंधन ने मामला संज्ञान में लिया, जारी किया नोटिस

ड्यूटी पर हाजरी लगाकर जुआ खेलने गए थे दो वेकोलि कर्मी, प्रबंधन ने मामला संज्ञान में लिया, जारी किया नोटिस
  • ड्यूटी पर हाजरी लगाकर जुआ खेलने गए थे दो वेकोलि कर्मी
  • प्रबंधन ने मामला संज्ञान में लिया, जारी किया नोटिस

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/शिवपुरी/परासिया। शिवपुरी तिराहा परासिया में शनिवार की रात पुलिस ने जुआफड़ पर दबिश देकर 20 जुआरियों को पकड़ा था। इन आरोपियों में दो वेस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड- वेकोलि के कर्मी भी शामिल थे, जो शाम 4 बजे से 12 बजे तक चलने वाली सेकेंड शिफ्ट में ड्यूटी पर मौजूद थे। इन दोनों कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थिति दर्ज करवाकर जुआफड़ में पहुंच गए थे। पुलिस की दबिश में मामला उजागर होने के बाद शनिवार को प्रबंधन ने दोनों आरोपियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़े -7 सीटें बढ़ा सकती हैं भाजपा की मुश्किलें और कांग्रेस की उम्मीदें, जानिए कहां हो सकता है उलटफेर?

पेंचक्षेत्र के शिवपुरी उपक्षेत्र अंतर्गत ओपन कास्ट माइंस- ओसीएम के प्रबंधक पांडेय ने बताया कि शिवपुरी ओसीएम में पदस्थ और विष्णुपुरी में कार्यरत दो कामगार सेकेंड शिफ्ट में ड्यूटी से गायब थे। यह मामला संज्ञान में आने पर उक्त वेकोलि कर्मियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। महाप्रबंधक निर्मल कुमार कहते हैं कि दो वेकोलि कामगारों द्वारा ड्यूटी में हाजरी लगाकर बाहर क्षेत्र में जुआं खेलते पकड़ाए जाने संबंधित मामला सामने आया है। इस मामले में उचित जांच कार्रवाही की जाएगी। सनद रहे कि उक्त दोनों आरोपियों सहित सभी 20 जुआरियों को सोमवार परासिया एसडीएम पुष्पेन्द्र निगम के न्यायालय से जमानत मिल गई है।

यह भी पढ़े -शराब के नशे में दो युवकों में मारपीट, सुबह एक मिला मृत, पुलिस मामले की विवेचना में जुटी

Created On :   4 Jun 2024 8:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story