छिंदवाड़ा: आज का युवा अपने हाथों में काम चाहता है, कमीशन नहीं: कमलनाथ

आज का युवा अपने हाथों में काम चाहता है, कमीशन नहीं: कमलनाथ

डिजिटल डेस्क, सौंसर/छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में ५० प्रतिशत वाली कमीशन की सरकार चल रही है। हर काम का दाम नीचे से ऊपर तक तय है। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान के राज में राशि दो और काम कराओ की परंपरा चल रही है। इन 18 वर्षों में प्रदेश का प्रत्येक नागरिक भ्रष्टाचार का शिकार हुआ है या फिर भ्रष्टाचार का गवाह बना है। श्री नाथ ने कहा कि आज का युवा अपने हाथों में काम चाहता है, किसी प्रकार का कमीशन या फिर ठेका नहीं चाहता। पूर्व सीएम श्री नाथ ने मंगलवार को सौंसर, चौरई विधानसभा के कलकोटी और छिंदवाड़ा विधानसभा के कुहिया में सभा को संबोधित किया। सौंसर नगर की सभा में श्री नाथ ने कहा कि मेरी राजनीति का प्रवेश मार्ग सौंसर है, हम कितने आगे बढ़े इस बात के गवाह यहां मौजूद बुजुर्ग हंै। पहले यहां एक कारखाना नहीं हुआ करता था और आज सौंसर औद्योगिक क्षेत्र के नाम से पहचाना जा रहा है। खैरीतायगांव, बोरगांव को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया। जिससे क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा हंै। कपास उत्पादक किसानों के लिए जिनिंग फैक्ट्रियों के साथ ही फूड पार्क का निर्माण कराया ताकि किसानों को उनकी उपज का सही दाम प्राप्त हो सके। मैं पूछना चाहता हूं कि 18 वर्षों में शिवराज सिंह चौहान ने यहां कौन सा उद्योग स्थापित किया है। श्री नाथ ने कहा कि विजय चौरे कोई उम्मीदवार नहीं बल्कि मेरा प्रतिनिधि है।

१८ साल तक शिवराज को बहनों की याद नहीं आई:

चौरई के ग्राम कलकोटी और छिंदवाड़ा के ग्राम कुहिया में कमलनाथ ने अपनी १५ महीने की सरकार में किसानों का कर्जा माफी के आंकड़ों सहित अन्य उपलब्धियों पर बात की। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को 18 साल तक किसी की याद नहीं आई, लेकिन चुनाव आते ही उन्हें अब बहनें भी याद आने लगी हैं, किन्तु जनता उनकी नाटक और नौटंकी को भली भांति समझ चुकी है। जनता जल्द ही उनकी कलाबाजी पर विराम लगाने वाली है। कलकोटी की सभा में कांग्रेस प्रत्याशी सुजीत सिंह चौधरी उपस्थित रहे।

Created On :   8 Nov 2023 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story