पन्ना: सड़क हादसे में तीन मौतें, पांढुर्ना में दो युवकों ने गंवाई जान, चौरई में बाइक सवार युवक की मौत

सड़क हादसे में तीन मौतें, पांढुर्ना में दो युवकों ने गंवाई जान, चौरई में बाइक सवार युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। चौरई के झिलमिली से लगी पेंच नदी पुलिया के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। घटना रविवार रात की है। घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पांढुर्ना थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। वहीं शुक्रवार को सोनाखार बाइपास पर बेलगाम वाहन की टक्कर से घायल युवक की मौत हो गई। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

चौपहिया वाहन की टक्कर से युवक की मौत-

- अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि चौरई के बोहनाखैरी निवासी ३५ वर्षीय लोकेश पिता कमलकिशोर यदुवंशी रविवार रात चौरई से वापस गांव लौट रहा था। झिलमिली के समीप पेंच नदी पुलिया के समीप किसी तेज रफ्तार चौपहिया वाहन ने बाइक सवार लोकेश को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल लोकेश को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की नहीं हुई शिनाख्त-

- कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र शाक्या ने बताया कि सोनाखार बाइपास स्थित यात्री प्रतीक्षालय के सामने शुक्रवार रात ३० से ३५ वर्षीय एक युवक का शव मिला था। युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी। शव बुरी तरह से क्षतविक्षत हो गया था। मृतक के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज न मिलने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने सोमवार को पीएम के बाद मृतक का कफन-दफन करा दिया है।

दुर्घटना में घायल दो लोगों ने तोड़ा दम-

- सौंसर मार्ग पर रविवार रात सडक़ हादसे में घायल नागपुर निवासी ठाकुरदास परयानी को गंभीर अवस्था में पांढुर्ना अस्पताल लाया गया था। यहां चिकित्सकों ने ठाकुरदास को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घटना बुधवार को लेंढोरी मार्ग पर हुई थी। इस हादसे में लेंढोरी निवासी देवीदास जीवनलाल धुर्वे को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

Created On :   21 Nov 2023 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story