छिंदवाड़ा: सिल्लेवानी घाट में २ घंटे से ज्यादा का लगा जाम, वन वे में फंसा ट्रक

सिल्लेवानी घाट में २ घंटे से ज्यादा का लगा जाम, वन वे में फंसा ट्रक
  • सिल्लेवानी घाट में २ घंटे से ज्यादा का लगा जाम
  • सिल्लेवानीघाट में भू स्खलन के कारण १० मीटर का सडक़ करीब एक साल से वन वे है

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सिल्लेवानीघाट में भू स्खलन के कारण १० मीटर का सडक़ करीब एक साल से वन वे है। हाल ही में शुरु हुए निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार शाम को एक ट्रक इस मार्ग पर फंस गया। रात करीब ८ बजे से १० बजे तक लम्बा जाम लगा रहा। खबर लिखे जाने तक वाहनों की लम्बी कतारें करीब ढेड़ किलोमीटर तक लगी रहीं। गौरतलब है कि सिल्लेवानी घाट में पिछले बारिश के दौरान १० मीटर की आधी सडक़ भूस्खलन से ढह गई थी। तब से लेकर अब तक यह रास्ता वन वे कर दिया गया था। भूरा-भगत मेले की वजह से इस मार्ग पर ट्राफिक बढ़ गया है। मंगलवार रात इसी वन वे में एक ट्रक फंसने के कारण २ घंटे से ज्यादा जाम के हालात बने। उमरानाला चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मो ने बताया कि स्टॉफ की मदद से जाम को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही रास्ता क्लीयर कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े -जहर, डूबने और क्रिकेट खेलते समय तीन की मौत देहात, शिवपुरी और पांढुर्ना जिले में हुई घटनाएं

Created On :   6 March 2024 10:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story