स्कूल में विद्यार्थियों के तिलक लगाकर आने पर शिक्षिका ने जताया ऐतराज तो मचा बवाल

स्कूल में विद्यार्थियों के तिलक लगाकर आने पर शिक्षिका ने जताया ऐतराज तो मचा बवाल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। स्कूल में तिलक लगाकर आने वाले विद्यार्थियों को मना किए जाने का मामला एक बार फिर पांढुर्ना में सामने आया है। इसके पहले चौरई में इस मामले को लेकर जमकर बवाल मचा था। गुरुवार को पांढुर्ना के सीएम राईज स्कूल के उत्कृष्ट विद्यालय कैम्पस में विद्यार्थियों के माथे पर तिलक लगाकर आने से एक टीचर ने ऐतराज जताया, जिस पर बवाल मच गया। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे तिलक लगाकर स्कूल आ गए थे तो एक टीचर ने इस पर ऐतराज जताया और बच्चों को दोबारा स्कूल में तिलक लगाकर आने से मना किया। यह बात स्कूल परिसर से बाहर आते ही युवाओं में रोष छा गया। युवाओं ने बच्चों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी नाराजगी जताई। जिसके बाद एसडीएम आरआर पांडे ने सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य चंद्रशेखर बरेठ को कार्यालय बुलाकर जवाब मांगा। यह था मामला गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय कैम्पस में कक्षा 11वीं के कुछ विद्यार्थी पीरियड ऑफ रहने के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।

आवाज सुनाई देते ही एक शिक्षिका ने पहले तो कक्षा में पहुंचकर विद्यार्थियों को स्कूल में हनुमान चालीसा पाठ करने से मना किया। आरोप है कि शिक्षिका ने दोबारा स्कूल में तिलक लगाकर नही आने की चेतावनी दी। बच्चों ने यह बात स्कूल परिसर के बाहर आकर अपने परिचितों को बताई, जिससे बवाल मच गया। शहर के युवा नेता पंकज नाईक, ईश्वर बोरकर, भूपेन्द्र करेरा, देवा वघाले आदि युवाओं ने इस पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम आरआर पांडे से शिकायत की। आगे यह एसडीएम आरआर पांडे ने मामले की जांच का आश्वासन देकर स्कूल के प्राचार्य चंद्रशेखर बरेठ से जवाब भी मांगा। एसडीएम के निर्देश पर प्राचार्य ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर युवाओं को समझाने का प्रयास किया। प्राचार्य चंद्रशेखर बरेठ ने भी सोमवार तक मामले की जांच कराकर दोषी शिक्षिका पर कार्रवाई करने की बात कही। पूर्व में निजी स्कूल में मचा था बवाल इसके पूर्व शहर के एक निजी स्कूल में हर-हर शंभू गीत हटाने को लेकर बवाल मचा था। स्कूल प्रबंधन ने हर-हर शंभू गीत पर आपत्ति जताते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम से गीत से जुड़े नृत्य की प्रस्तुति को हटा दिया था। यह बात पता लगते ही युवा संगठनों ने स्कूल पहुंचकर अपनी नाराजगी जताई थी। इनका कहना है ॥उत्कृष्ट विद्यालय में शिकायत मिली थी जिसकी जांच की जा रही है। इसके लिए स्कूल प्राचार्य से जबाव मांगा गया है। -आरआर पांडे, एसडीएम

Created On :   28 July 2023 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story