छिंदवाड़ा: मशीन में दिख रहा था स्टॉक गोदाम में नहीं मिला, ५ दुकान संचालकों को नोटिस, बिछुआ और चांद की ५ राशन दुकानों में हुई थी गड़बड़ी

मशीन में दिख रहा था स्टॉक गोदाम में नहीं मिला, ५ दुकान संचालकों को नोटिस, बिछुआ और चांद की ५ राशन दुकानों में हुई थी गड़बड़ी
  • मशीन में दिख रहा था स्टॉक गोदाम में नहीं मिला
  • ५ दुकान संचालकों को नोटिस
  • बिछुआ और चांद की ५ राशन दुकानों में हुई थी गड़बड़ी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। गरीबों के हक पर लम्बे समय से डाका डल रहा था। जांच में एक-एक परतें खुलते जा रही है। बिछुआ और चांद की ५ राशन दुकानों में पीओएस मशीन में स्टॉक पर्याप्त मात्रा में दिख रहा था, लेकिन दुकानों के भौतिक सत्यापन में करीब १२ लाख रुपए का राशन गायब मिला। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने पांच राशन दुकान संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया है। सुनवाई फिलहाल प्रक्रियाधीन है।

जानकारी अनुसार वितरण में देरी के कारण अप्रैल माह का राशन लेप्स हो गया था। शासन ने मई और जून माह में इसके वितरण की व्यवस्था बनाई थी। बावजूद इसके बिछुआ के चार राशन दुकान संचालक व चांद के एक राशन दुकान संचालक ने अप्रैल माह का वितरण नहीं किया था। मामले की जांच में खुलासा हुआ कि मशीनों में पर्याप्त मात्रा में राशन दिखाई तो दे रहा था, लेकिन भौतिक सत्यापन में स्टॉक बहुत कम पाया गया। इन पांच राशन दुकान संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है। दुकान संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। फिलहाल सुनवाई प्रक्रियाधीन है।

यह भी पढ़े -अमरवाड़ा के तेंदनीमाल में मौसमी बीमारी का प्रकोप, ३० ग्रामीण तेज बुखार और शरीर दर्द से पीडि़त

इन दुकानों को कम मिला था राशन

राशन दुकानों की जांच में बिछुआ तहसील के ग्राम थोटामाल, पाथरी, गुमतरा और उल्हावाड़ी की राशन दुकान में स्टॉक कम पाया गया था। इसी तरह चांद के ग्राम मोघर की राशन दुकान में भी स्टॉक में हेराफेरी सामने आई थी। इन दुकानों से करीब २५० क्विंटल गेहूं-चावल कम पाया गया।

ऐसे खुला मामला

अप्रैल माह के राशन का आवंटन लैप्स हो गया था। शासन ने मई और जून माह में वितरण की व्यवस्था बनाई थी। इसके बाद भी जब हितग्राहियों को राशन नहीं बांटा गया तो जांच शुरु हुई। जांच में दुकानों से राशन गायब मिला।

यह भी पढ़े -तेज बुखार, सर्दी-खांसी के साथ उल्टी-दस्त के बढ़े मरीज, जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लम्बी कतार, वार्ड भी फुल

इनका कहना है

राशन दुकानों की जांच में पांच दुकानों के स्टॉक में कमी पाई गई थी। प्रकरण एसडीएम कोर्ट में प्रक्रियाधीन है।

- रवि मुकासी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चौरई

यह भी पढ़े -तेज बुखार, सर्दी-खांसी के साथ उल्टी-दस्त के बढ़े मरीज, जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लम्बी कतार, वार्ड भी फुल

Created On :   7 July 2024 10:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story