- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पुलिस की वर्दी में चोरी करने मकान...
पुलिस की वर्दी में चोरी करने मकान में घुसा बदमाश, मकान मालिक नींद से उठा तो कहा चैकिंग करने आया हूं, चांद के मेघदौन का मामला
- पुलिस की वर्दी में था बदमाश
- मकान मालिक को धक्का देकर हुआ फरार
- ऐसा करते हुए पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। चांद के मेघदौन के एक मकान में सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात एक बदमाश पुलिस की वर्दी में चोरी की नियत से घुसा था। आवाज सुनकर मकान मालिक की नींद खुली तो बदमाश ने कहा चैकिंग करने आया हूं। यह कहकर मकान मालिक को धक्का देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। आरोपी दो बार पहले भी पुलिस की वर्दी में गिरफ्तार हो चुका है।
टीआई अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि चौरई के ग्राम गुरैया निवासी प्रीतम उर्फ रिंकू उर्फ अनिल उर्फ बिट्टू शर्मा आदतन चोरी का आरोपी है। उसके खिलाफ चौरई थाने में चोरी के छह मामले पहले से दर्ज है। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात प्रीतम पुलिस की वर्दी पहनकर मेघदौन निवासी संतलाल पंद्रे के घर में चोरी की नियत से घुसा था। संतलाल की नींद खुली तो प्रीतम ने कहा चैकिंग के लिए आया हूं। संतलाल ने विरोध किया तो आरोपी उसे धक्का देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी प्रीतम के खिलाफ धारा 419, 457, 170, 171 के तहत मामला दर्ज किया है।
अमरवाड़ा और सागर में वर्दी में पकड़ा था
आरोपी प्रीतम पुलिस की वर्दी में पहले भी पकड़ा जा चुका है। अमरवाड़ा पुलिस ने साल 2015-16 में आरोपी प्रीतम को पुलिस की वर्दी में गिरफ्तार किया था। इसी तरह सागर में पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब झाड़ता और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है।
Created On :   3 Aug 2023 7:15 PM IST